पंतनगर विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों ने पोल्ट्री किसानों फार्म प्रबंधन एवं समस्या के निदान की जानकारी साझा की ।
हल्दूचौड़( नैनीताल) ।
पूर्व सैनिक कल्याण समिति के सभागार में प्रगतिशील किसान समिति के पोल्ट्री किसानों एवं जनरल बिपिन रावत पर्वतीय शोध शिक्षणालय, गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय पंतनगर के वैज्ञानिकों के बीच एक फार्मर्स – साइंटिस्ट मीट का आयोजन किया गया।
इस गोष्ठी में जनरल बिपिन रावत पर्वतीय शोध शिक्षणालय के डायरेक्टर एवं डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉ ए एस जीना ने इस शोध शिक्षणालय द्वारा किसानों के हितों के लिए किए जा रहे क्रियाकलापों पर विस्तार से जानकारी दी एवं साथ ही भविष्य में भी खेती किसानी से संबंधित हर विषय पर ऐसी गोष्ठियों के माध्यम से सीधे किसानों के बीच जाकर उनकी समस्याओं के निराकरण कराने हेतु विश्वविद्यालय की ओर से विषय वैज्ञानिकों और किसानों को सीधे जोड़ने की बात कही। गोष्ठी में इनके अलावा पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान महाविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ राजीव रंजन कुमार, डॉ अतुल एवं डॉ रिपू सूदन द्वारा पोल्ट्री किसानों को पोल्ट्री फार्म प्रबंधन, उनमें आने वाली बीमारियों की रोकथाम, पोषण एवं वैल्यू एडिशन कर बाजार में बेचकर अधिक आय अर्जित करने के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई ।
इस कार्यक्रम को एवियन मैनकाइंड फार्मा द्वारा प्रायोजित किया गया जिसमें कंपनी के प्रतिनिधि के रुप में असिस्टेंट जनरल मैनेजर सेल्स यशवंत गोपाल दादर एवं प्रोडक्ट मैनेजर डॉ रेखा भट्ट द्वारा कंपनी के विभिन्न सप्लीमेंट्स एवं दवाओं के बारे में अपना किसानों को जानकारी देने के साथ ही आज कंपनी द्वारा एक नए प्रोडक्ट को लांच भी किया गया।
प्रगतिशील किसान समिति के कार्यकारी अध्यक्ष उमेश चन्द्र भट्ट ने सभी वैज्ञानिकों का आभार व्यक्त करते हुए जनरल बिपिन रावत पर्वतीय शोध शिक्षणालय द्वारा समिति के किसानों के साथ अलग अलग विषय पर आयोजित होने वाली गोष्ठियों की जानकारी पोल्ट्री किसानों को उपलब्ध कराई। सभी किसानों को एक नेटवर्क के रुप में संगठित होने एवं एक दूसरे के अनुभवों को परस्पर साझा करते हुए पंतनगर विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों के मार्गदर्शन में आगे बढ़ने का अनुरोध किया।
इस गोष्ठी में प्रगतिशील किसान एवं पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य भास्कर भट्ट, शैलेन्द्र दुम्का, कार्तिक तिवारी, मोहन दुर्गापाल, गोविंद बल्लभ फुलारा, पंकज दर्मवाल सहित दर्जनों पोल्ट्री किसानों ने प्रतिभाग किया।