हल्दूचौड़ । शंकर अस्पताल और रिसर्च सेंटर हल्द्वानी एवं शास्त्री मेडिकोज में संयुक्त रूप से एक दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया शिविर में 123 लोगों का पंजीयन कर जांचे एवं दवाईयां निःशुल्क वितरण की गई यहां नया बाजार शास्त्री मार्केट हल्दूचौड़
स्थित रविवार को शास्त्री मेडिकोज में शंकर अस्पताल और रिसर्च सेंटर हल्द्वानी के सौजन्य से फ्री मेडिकल चैकअप कैंप आयोजित किया गया जिसमें स्वास, हड्डी सहित सभी प्रकार के 123 से अधिक मरीजों का पंजीयन करते हुए जांच की गई साथ ही फ्री खून की जांच व दवाइयां दी गई, कैंप में डॉ योगेश चंद्र शर्मा, हड्डी विशेषज्ञ डॉ मोहित, डॉ नीलम ने मरीजों को देखा इस अवसर पर पूर्व जिला मलेरिया उल्मूलन अधिकारी भुवन चंद्र जोशी,शास्त्री मेडिकोज के प्रबंधक प्रेम शंकर जोशी, शंकर दत्त भट्ट, क़िताब कौतिक अभियान के आयोजक हेम पंत और दयाल पांडे भी मौजूद रहे, वही इस शिविर में मेरा सपना मेरी कोशिश संस्था द्वारा डॉ योगेश शर्मा, भुवन चंद्र जोशी और क़िताब कौतिक अभियान के दयाल पांडे एवं हेम पंत को सम्मानित किया गया।