रुकमणी को मिली पिता की पारिवारिक पेंशन…… जाने क्या है पूरा मामला……सिपाही कुशल नाथ की तलाक शुदा पुत्री को ।
हैलो इंडिया 24×7
हल्दूचौड़( नैनीताल) ।
सिपाही कुशल नाथ गांधीनगर बिंदुखत्ता निवासी का वर्ष 2024 में निधन हो गया । उनकी तलाक शुदा पुत्री रुकमणी को एक वर्ष छह माह बाद पिता की पारिवारिक पेंशन का लाभ प्रकाश गुरुरानी के अथक प्रयासों से मिला ।
बिंदु खत्ता निवासी सिपाही कुशल नाथ गांधीनगर 29 जनवरी 1966 को सेना के कुमाऊं रेजीमेंट में भर्ती हुए तथा 15 साल 3 दिन देश सेवा कर 31 जनवरी 1981 को सेवा निवृत हुए तथा पीपीओ नंबर 2261 9810 0011 के अनुसार सर्विस पेंशन लेते थे । उनकी पुत्री रुकमणी गोस्वामी का विवाह 2 फरवरी 2002 को लीलापुरी गोस्वामी पुत्र रोशन पुरी गोस्वामी निवासी छिनकी पोस्ट ऑफिस दारू तहसील किच्छा जिला उधम सिंह नगर उत्तराखंड के साथ हिंदू रीति रिवाज के अनुसार हुआ उनकी पुत्री रुकमणी का किन्ही कारणों से 7 अप्रैल 2018 को तलाक हो गया और वह आश्रित बनाकर अपने माता-पिता के साथ रहने लगी दुर्भाग्य वस सिपाही कुशाल नाथ का 29 जनवरी 2024 को निधन हो गया । वह बे सहारा हो गई, रुकमणी की मुलाकात समाज सेवी पूर्व सैनिक प्रकाश गुरु रानी से हुई वही रुकमणी अपने माता-पिता के रहते हुए तलाकशुदा हो जाने के कारण समाज सेवी पूर्व सैनिक प्रकाश गुरु रानी ने अभिलेख कार्यालय से पत्राचार कर उनका नाम स्वर्गीय सिपाही खुशाल नाथ के सैनिक दस्तावेजों में दर्ज करवाया लगभग 1 साल 6 माह बाद रुकमणी गोस्वामी को पिता की आश्रित पारिवारिक पेंशन लग चुकी है जिसका भुगतान उनके बैंक खाते में आ जाने पर रुकमणी गोस्वामी ने समाज सेवी पूर्व सैनिक प्रकाश गुरु रानी द्वारा निस्वार्थ भाव से उनके आश्रित पेंशन मंजूर करवाने पर तहे दिल से धन्यवाद कहा वही समाज सेवी पूर्व सैनिक प्रकाश गुरुरानी ने बताया कि वह वर्ष 2004 से वीर नारियों, विधवाओं की निस्वार्थ भाव से मदद करते रहे हैं और आगे भी इसी प्रकार करते रहेंगे ।