हल्दूचौड़( नैनीताल )
राजकीय इंटर कॉलेज मोतीनगर एवं जीजीआईसी धोला खेड़ा में वायु सेना मुख्यालय दिल्ली से आए सार्जेंट दीपक केसरी और विक्रम सिंह ने राइका मोतीनगर और श्रीमती चंद्रा तिवारी राबाइंका धौला खेड़ा में अग्निवीर भर्ती की प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने उक्त भर्ती के लिए आवश्यक मानकों एवं भर्ती परीक्षा की तैयारी हेतु कैडेटों को महत्वपूर्ण टिप्स दिए, साथ ही अग्निवीर के रूप में भर्ती होने पर मिलने वाले विभिन्न लाभों एवं 4 वर्ष बाद अन्य विभागों में भर्ती हेतु मिलने वाले आरक्षण की जानकारी दी। उन्होंने छात्र, छात्राओं से आवाह्न किया कि अग्निवीर में भर्ती होकर वे देश सेवा में अतुलनीय योगदान दे सकते हैं। अग्निवीर भर्ती योजना बहुत आकर्षक है। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य कृष्णानंद जोशी धौला खेड़ा की प्रधानाचार्या सीमा कठेरिया, प्रवक्ता सुधांशु चतुर्वेदी , विमल कुमार, राजेन्द्र जोशी, रजनी मिश्रा, कमला जोशी आदि उपस्थित रहे।