गड्डों में सड़क, गडडे वाली सड़क पर हिचकोले ग्रामीण

गड्डों में सड़क, गडडे वाली सड़क पर हिचकोले ग्रामीण

हल्द्वानी।

 मुख्यमंत्री के निर्देश के बावजूद शहर की सड़कों के गड्ढे नहीं भरे गए हैं। इस कारण आए दिन लोग चोटिल हो रहे हैं। शहर में बरेली रोड पर गोरा पड़ाव  के हाथी खाल, दक्षिण गौजा जाली को जोड़ने वाले बदहाल मार्ग पर लोग आवाजाही के लिए मजबूर हैं।

इधर नगर निगम प्रशासन ग्रामीण क्षेत्र के लिंक मार्गों पर पैच वर्क करा चुका है। वहीं, लोक निर्माण विभाग डामरीकरण कार्य को बेहद धीमी गति से कर रहा है। लोनिवि के ईई अशोक कुमार ने बताया कि दिसंबर में स्वीकृत सड़कों पर केवल दिन के समय ही हॉटमिक्स किया जाएगा। गोरा पड़ाव के लिंक मार्ग हाथी खाल, दक्षिण गौजा जाली रोड के तकरीबन एक किलोमीटर मीटर हिस्से का डामरीकरण या सी सी मार्ग बनाया जाना है। साथ ही सड़क की चौड़ाई भी बढाई जानी है ।

हल्दूचौड़

वर्ष 2013 में पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चन्द्र दुर्गा पाल के द्वारा इस सड़क को बनाया गया था उसके बाद से आज तक इस सड़क में पेंच वर्क तक नही हुआ है । सरकार एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उदासीनता के चलते आज तक इस सड़क में आए दिन लोग चोटिल हो रहे हैं इसको लेकर ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन कर दिया मामले की शिकायत मुख्यमंत्री तक पहुंचा दी गई है अभी तक इसमें कोई सुधार नहीं हुआ तो ग्रामीण जबरदस्त आंदोलन को बाध्य होगें ।

 हरीश भट्ट पूर्व प्रधान हाथी खाल ……

सम्बंधित खबरें