कारगिल युद्ध के बलिदानियों को किया याद, श्रद्धांजलि दी ।
हैलो इंडिया 24×7
हल्द्वानी( नैनीताल)
पूर्व सैनिकों व वीरांगनाओं ने कारगिल के बलिदानी कैप्टन विक्रम बत्रा, नायक मोहन सिंह व सेना मेडल दीपक कैड़ा को याद कर एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम की शुरुआत श्रद्धांजलि सभा से हुई। – सोमवार को पूर्व सैनिक लीग कार्यालय में सबसे पहले नायक मोहन सिंह की वीरांगना उमा देवी ने बलिदानियों के चित्रों पर पुष्प अर्पित किए। सेनि. लेफ्टिनेंट कर्नल बीएस रौतेला ने बताया कि आज के दिन 1999 में कारगिल युद्ध चरम पर था।सेनि. कैप्टन सुरेश भट्ट ने बताया कि पाकिस्तानी तोपखाने की जबर्दस्त बमबारी में भारत के आठ जवान वीरगति को प्राप्त हुए थे। इसमें नायक मोहन सिंह भी थे। कार्यक्रम में सेवानिवृत्त मेजर केएस महर,
सेनि. कैप्टन नारायण दत्त पांडेय, सेनि. कैप्टन राजेंद्र सिंह, सेनि.सूबेदार मेजर डीएस कन्याल, सेनि. सूबेदार पीएस परिहार, शांति चौधरी, पद्मा नेगी, सुशीला देवी, लीला देवी,भावना गोस्वामी आदि शामिल रहे।
——————————–
हल्द्वानी में पूर्व सैनिक लीग कार्यालय में सोमवार को आयोजित कार्यक्रम में कारगिल के शहीदों को श्रद्धांजलि देते पूर्व सैन्य अधिकारी व शहीदों के स्वजन
———————————