29 जनवरी को मुख्य मंत्री धामी के बर्चुअली लोकार्पण के बाद आज रविवार को क्षेत्रीय विधायक बिष्ट , पूर्व मंत्री दुर्गापाल ने किया विधिवत शुभारंभ ..

हल्दूचौड़ ( नैनीताल ) ।

हल्दूचौड़ स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का 29 जनवरी को मुख्यमंत्री धामी द्वारा बचुअली लोकार्पण किए जाने के बाद सरकार द्वारा पांच चिकित्सकों समेत कुल 18 पद सृजित करते हुए क्षेत्रीय विधायक डा. मोहन सिंह बिष्ट ने 8 करोड़ की लागत से 12 वर्ष में तैयार चौबीसों घंटे चलने वाले 30 सय्या के आवासीय चिकित्सालय का विधिवत शुभारंभ करते हुए कहा कि अब इसमें  सुविधाओं को संचालित करने में धन की कमी आडे नहीं आने दी जाएगी ।

                   यह बात आज रविवार को हल्दूचौड़ स्थित आठ करोड़ से अधिक की लागत में बारह वर्ष बाद तैयार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का होगा विधिवत शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक डा. मोहन सिंह बिष्ट एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चन्द्र दुर्गापाल द्वारा इसका विधिवत शुभारभ करते हुए कहा कि अब इस चिकित्सालय को संचालित करने में धन की कमी आड़े नही आने दी जाएगी साथ ही चिकित्सालय के वाह्य सड़क को भी जनता के सहयोग से चौड़ीकरण कर सुदृढ़ बनाया जाएगा । इससे पूर्व पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चन्द्र दुर्गापाल ने कहा कि हमने वयोवृद्ध होने के बाद भी अपने मन दृढ़ इच्छा शक्ति रखते हुए विभिन्न परिस्थितियों में इस चिकित्सालय हेतु धन आवंटित करते हुए इसका विधिवत भूमि पूजन एवं शिलान्यास कराया अब यहां पर युवा एवं ऊर्जावान विधायक श्री बिष्ट इस को और अच्छे मुकाम पर ले जाएं यह उनके दिली इच्छा है इस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को संचालित व शुभारंभ कराने में  स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता की जनहित याचिका पर उच्च न्यायालय नैनीताल ने राज्य सरकार को 3 महीने के भीतर सभी पद सृजित करते हुए चिकित्सालय का शुभारंभ करने के आदेश के बाद आज इसका विधिवत शुभारंभ हुआं वर्तमान में इस चिकित्सालय में बाल रोग विशेषज्ञ प्रभारी चिकित्साधिकारी डा.सुधीर कन्याल, डा. प्रियंका सिंह एवं डा. गरिमा पाण्डे महिला चिकित्सक, डा. वासु एवं डा. अमार युसुफ सर्जन, पांच नर्सों समेत कुल 18 पद सरकार द्वारा सृजित किए है वही अपने संबोधन में प्रभारी मुख्य चिकित्साधिकारी नैनीताल डा स्वेता भण्डारी ने बताया कि यहां पर चौबीसों घंटे इमरजेंसी सेवा के अलावा चिकित्सक व नर्सों उपलब्ध रहेगी। विदित रहे कि वर्ष 2014 में तत्कालीन कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल द्वारा हल्दूचौड़ में आठ करोड से अधिक की कीमत की लागत से 30 बैड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का शिलान्यास किया गया। तब से लेकर अब तक अस्पताल पूर्णतया रूप से तैयार हो गया, लेकिन अस्पताल का शुभारंभ करने में आ रही दिक्कतों के चलते उक्त अस्पताल में पदों की नियुक्ति नहीं हो सके जिसको लेकर समाज सेवी हेमंत गोनिया व क्षेत्र के वरिष्ठ समाजसेवी एवं सेवानिवृत प्रधानाचार्य गोविंद वल्लभ भट्ट द्वारा हाईकोर्ट में लगाई गई पीआईएल में मुख्य न्यायाधीश ने सुनवाई करते हुए तीन माह के भीतर उत्तराखंड शासन को हल्दूचौड़ अस्पताल का शुभारंभ करने का आदेश दिया उक्त मामले को लेकर हाईकोर्ट के दरवाजे खटखटाये। हाईकोर्ट ने 14 जुलाई को उक्त मामले में शासन से त्वरित कार्यवाही करने का आदेश दिया था । जिसके उपरांत सरकार ने उक्त चिकित्सालय में सभी पदों को सृजित करने की  सूचना व अस्पताल में जरूरी उपकरणों के लिए 10.50 लाख रुपए भी जारी किए। परंतु सब कुछ होने के बाद भी अस्पताल चालू नहीं हुआ। मामले की पैरवी कर रहे एडवोकेट मनीष लोहनी ने बताया कि 8 दिसंबर को मुख्य न्यायाधीश ने क्षेत्र की समस्याओं को देखते हुए शासन से तीन माह के अंदर सृजित पदों में अपॉइंटमेंट करने तथा अस्पताल को सुव्यवस्थित रूप से चलने का आदेश दिया है। उच्च न्यायालय के आदेश के आगे झुकी सरकार के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हल्दूचौड का आज क्षेत्रीय डॉ मोहन सिंह बिष्ट एवं पूर्व मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापलह प्रभारी मुख्य चिकित्साअधिकारी नैनीताल डॉक्टर श्वेता भंडारी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोटाहल्दू के  चिकित्साअधिकारी डॉक्टर हरीश पांडे के अलावा अन्य तमाम लोग उपस्थित थे जिसका आज विधिवत शुभारंभ कर जनता को समर्पित किया गया 

सम्बंधित खबरें