शैम फोर्ड स्कूल में आयोजित इंटर हाउस क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में  रेड हाउस विजयी ।

शैम फोर्ड स्कूल में आयोजित इंटर हाउस क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में  रेड हाउस विजयी ।

हल्दूचौड़( नैनीताल)

शैम फोर्ड सीनियर सेकेंड्री स्कूल में गुरुवार को इंटर हाउस क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला रेड हाउस व ग्रीन हाउस के बीच खेला गया। रोमांचक फाइनल मुकाबले में रेड हाउस ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विजेता का खिताब अपने नाम किया। रेड हाउस के कप्तान अमरेंदर सिंह ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया, जो टीम के लिए लाभकारी सिद्ध हुआ। पहले बल्लेबाजी करते हुए ग्रीन हाउस की टीम ने निर्धारित 10 ओवरों में 51 रन बनाए। रेड हाउस की ओर से कप्तान अमरेंदर सिंह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट चटकाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए रेड हाउस ने केवल 7 ओवरों में ही मुकाबला अपने नाम कर लिया। बल्लेबाज अभिनव धामी और कप्तान अमरेंदर ने उम्दा प्रदर्शन करते हुए टीम को जीत दिलाई। शानदार प्रदर्शन के लिए अभिनव को प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया। टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन के लिए विराट बिष्ट को बेस्ट बैट्समैन, शशांक मेहरा को बेस्ट बॉलर तथा अमरेंदर सिंह को प्लेयर ऑफ़ द सीरीज का खिताब दिया गया।

विद्यालय के क्रिकेट कोच पवन मेहरा ने सभी खिलाड़ियों की सराहना करते हुए उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन की प्रशंसा की और भविष्य में और बेहतर प्रतिस्पर्धा तथा उत्कृष्ट प्रदर्शन की आशा व्यक्त की। इस दौरान विद्यालय के प्रबंधक दया सागर बिष्ट, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर राजेश बिष्ट, डायरेक्टर एकेडमिक्स अंजू भट्ट, प्रधानाचार्या संतोष पाण्डेय, प्रशासनिक अधिकारी बी एस मनराल, विनोद खोलिया ने विजेता टीम और सभी खिलाड़ियों को उनकी उत्कृष्ट खेल भावना और प्रदर्शन के लिए बधाई दी और सभी खिलाड़ियों को ट्रॉफी, मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। विद्यालय के प्रबंधक दया सागर बिष्ट ने टूर्नामेंट के सफल आयोजन के लिए सभी खेल प्रशिक्षकों को बधाई दी।

सम्बंधित खबरें