विगत दिनों हल्दूचौड़ के गोपीपुरम में सर्राफा के घर की चोरी खुलासा नहीं, ….सारा मामला क्या जाने ….बीती रात में दो घरों  के ताले तोड़कर चोरी, पुलिस जांच में जुटी ।

गोपी पुरम में सर्राफा के घर की चोरी खुलासा नहीं, बीती रात में दो घरों  के ताले तोड़कर चोरी, पुलिस जांच में जुटी ।

हल्दूचौड़( नैनीताल)

रिस्तेदारी के विवाह समारोह में पिथौरागढ़ गए दो घरों के ताले तोड़ कर घर के भीतर घुसे अज्ञात चोरों ने परिजनों की गैर मौजूदगी में पूरा घर खंगाला कर सारा सामान बिखेर कर फैला दिया । एक परिवार की महिला जब रविवार को देर सायं अपने घर पहुंची तो घर के मैन गेट का ताला टूटा पड़ा था भीतर देखा तो सारा सामान बिखरा था समीप ही दूसरे खर की देखरेख करने आई महिला जब मौके पर पहुंची तो उस घर के मैन गेट का ताला टूटा था भीतर प्रवेश किया तो सारा सामान बिखरा देख हक्का बक्का रह गई । घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच आरंभ कर दी है ।

               अभी गोपी पुरम की में सर्राफा व्यापारी के घर हुई चोरी का सप्ताह नहीं बीता था कि चोरों फिर दीना में चोरी कर दी पुलिस सर्राफा व्यापारी के घर हुई चोरी का खुलासा ही नहीं कर पाई थी कि चोरों ने पुलिस को चकमा देकर दीना गांव में दो घरों के ताले तोड़कर घरों को बूरी तरह खंगाल दिया गया प्राप्त जानकारी के अनुसार हल्दूचौड़ के दीना गांव निवासी 

भगवान सिंह कोरंगा की पत्नी प्रेमा कोरंगा अपने बच्चों संग अपने मायके चाची की लड़की की शादी समारोह में 21अप्रैल को जाजर देव पिथौरागढ़ गई थी आज रविवार को देर सायं घर पहुंची तो घर के मैन गेट का ताला टूटा था और भीतर प्रवेश कर देखा तो सारा सामान बिखरा था पड़ोसियों को बुलाया तो घटना की सूचना पूर्व प्रधान पूरन जोशी को दी उन्होंने घटना की जानकारी चौकी पुलिस को दी गई सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच आरंभ कर दी गई वही गृह स्वामिनी की सूज बूझ से घर में चोरी तो नहीं हो पाई महिला ने गले का मंगल सूत्र, अंगूठी, नाख की फुल्ली समेत 7 हजार की नकदी चोरों के हाथ नहीं लगा पर घर के भीतर सारा सामान बिखरा पडा है इसी दौरान पड़ोस के घर की देख-रेख कर रही महिला गीता कोरंगा भी देखरेख करने को खुशाल सिंह कोरंगा के घर पर पहुंची तो मैन गेट का ताला टूटा था घर के भीतर प्रवेश कर देखा तो होस फाख्ता हो गए घर के भीतर पूरा सामान बिखरा पड़ है । खुशाल सिंह कोरंगा का परिवार भी 23 अप्रैल को पिथौरागढ़ विवाह समारोह में गया है। जिसकी सूचना दे दी गई है। गीता कोरंगा ने बताया कि खुशाल सिंह उनके पति फौज में एक ही यूनिट में है इस लिए वे उनके घर पर रोज देर सायं गमलों में पानी छोड़ने व अन्य सामान को देखने के लिए उनके घर पर रोज देखने आती है 26 अप्रैल को भी देर सायं घर पर आई थी पर तब सब ठीक था आज आई तो ताला टूटा था घर के भीतर का नजार दे दंग रह गई । घटना की सूचना खुशाल सिंह कोरंगा की पत्नी को दूरभाष से पिथौरागढ़ दे दी गई है घटना की सूचना के बाद मौके में पहुंची पुलिस ने घटना की छानबीन एवं सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दी हैं। वही चौकी प्रभारी शंकर सिंह नयाल ने जांच आरंभ कर दी है ।

हल्दूचौड़( नैनीताल)।

आए दिन क्षेत्र में चोरी, स्मैक, शराब बिक्री, गुंडागर्दी समेत तमाम घटनाएं आपराधिक घटनाओं का ग्राफ तेजी से बढ रहा है महिलाओं का बाहर निकला दूभर हो गया है। इन सभी घटनाओं में कही न कही पुलिस की कार्यप्रणाली सवालों के घेरे में है ।

पूरन जोशी 

पूर्व अध्यक्ष पूर्व सैनिक कल्याण समिति हल्दूचौड़

सम्बंधित खबरें