डी फार्मा के एग्जिट एग्जाम का विरोध, प्रदर्शनफार्मेसी के छात्रों ने डीएम को दिया ज्ञापन

रुद्रपुर। डी फार्मा के एग्जिट एग्जाम के विरोध में नारेबाजी करते हुए फार्मेसी के छात्रों ने प्रदर्शन किया। छात्रों ने डीएम उदयराज सिंह को ज्ञापन सौंप कर फार्मेसी की निर्णायक संस्था पारनेसी काउंसिल ऑफ इंडिया (पीसीआई) के निर्णयों में संशोधन कराने की मांग की।

           यहां सोमवार को सिक्स सिग्मा, द्रोण कॉलेज, देवस्थली पीठ व आरआईटी कॉलेज के छात्र गांधी मैदान में एकत्र हुए। यहां उन्होंने पीसीआई के निर्णय के विरोध में नारेबाजी करते हुए जोरदार प्रदर्शन किया। छात्रों ने कहा कि उनकी तरफ से नियमानुसार होने वाली सभी परिक्षाओं को उत्तीर्ण कर लिया गया है। पूर्ण रूप से उत्तीर्ण कर लिया है। लेकिन पीसीआई की ओर से संशोधन कर तीन दिवसीय परीक्षा को लागू कर दिया गया। जबकि छात्र दो साल में 16 परीक्षाएं उत्तीर्ण करते हैं। तीन दिवसीय परीक्षा के लिए सर्वाधिक फीस 5900 रुपये निर्धारित की गई है।

ऐसे में फार्मेसी के छात्र बेरोजगार होने व आर्थिक रूप से कमजोर होने की वजह से एग्जिट एग्जाम देने के लिए 5900 रूपये शुल्क नहीं दे सके। कहा कि निर्धारित शुल्क न्यायोचित नहीं है। पूरे देश में किसी भी परीक्षा का शुल्क 5900 रूपये नहीं है। उन्होंने परीक्षा को तीन दिवसीय की जगह एक दिवसीय व एक ही परीक्षा कराने, परीक्षा का शुल्क अधिकतम 500 से 1000 रूपये करने और हिंदी व अंग्रेजी दोनों माध्यमों में परीक्षा कराने की मांग की। उन्होंने इस आशय का ज्ञापन डीएम को भी सौंपा दिया। वहां छात्र जुनैद, गुफरान खान, प्रशांत, अनुराग मंडल, राहुल शर्मा, रजत कश्यप, साहिल, शिवम वर्मा आदि थे।

सम्बंधित खबरें