जीत का जश्न मनाने में जुटे प्रधान व बी डी सी के विजेता प्रत्याशी ।

जीत का जश्न मनाने में जुटे प्रधान व बी डी सी के विजेता प्रत्याशी ।

भीमताल(नैनीताल)। 

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना शुरु होने के साथ ग्राम प्रधान और बी डी सी सदस्य पदों के प्रत्याशी जीत हासिल करने लगे हैं।

भीमताल की ग्राम पंचायत डहरा से मनोज चनौतिया, ग्राम पंचायत मलुवा ताल से लक्ष्मण सिंह गंगोला, ग्राम पंचायत जंगलिया गांव से राधा कुल्याल, ग्राम पंचायत पस्तोला से खष्टी राघव, ग्राम पंचायत पिनरों से लीला पलड़िया ने ग्राम प्रधान के पद पर जीत हासिल की। वहीं पिनरों क्षेत्र पंचायत से बी डी सी प्रत्याशी उमेश पलड़िया ने जीत हासिल की। जीत हासिल करने के बाद प्रत्याशियों ने ढोल नगाड़ो के साथ जश्न मनाना शुरू कर दिया है।

सम्बंधित खबरें