टैग रग्बी में प्रयाग राज ने गोल्ड, लखनऊ ने जीता सिल्वर। मैडल इलाहाबाद की मिश्रित टीम ने ब्रॉन्ज
तीन दिवसीय प्रतियोगिता में यूपी और उत्तराखंड की टीमों ने दिखाया दम
हल्दूचौड़ ।
युवाओं में खेल भावना के विकास हेतु उत्तराखंड एवं उत्तर प्रदेश के बच्चों हेतु तीन दिवसीय टैग रग्बी प्रतियोगिताओं के दूसरे दिन हुई प्रतियोगिताओं में
टैग रग्बी में उत्तर प्रदेश राज्य से प्रयाग राज ने जीता गोल्ड, लखनऊ ने जीता सिल्वर। टैग रग्बी ज्यादा ऊर्जा व कम खतरे का खेल है ।
यहां हल्दूचौड़ स्थित पी एम श्री अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कालेज के प्रांगण में प्रधानाचार्य गनपत सिंह सैंगर के आयोजकत्व में उत्तराखंड एवं उत्तर प्रदेश के बच्चों हेतु तीन दिवसीय टैग रग्बी प्रतियोगिताओं में डॉ राजीव एवं टैग रग्बी एसोसिएशन इंडिया के मार्गदर्शन में टैग रग्बी उत्तर प्रदेश की प्रथम राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रयाग राज की टीम ने गोल्ड मेडल एवं विजेता शील्ड अपने नाम की। जबकि नवाबी शहर लखनऊ की टीम ने सिल्वर मेडल पर कब्जा कर रनर अप शील्ड प्राप्त की। प्रतियोगिता के तीसरे स्थान पर इलाहाबाद की मिश्रित टीम ने ब्रॉन्ज शील्ड लेने में सफलता प्राप्त की।प्रतियोगिता के अंतिम दिन उत्तराखंड राज्य के प्रतिभागियों के मैच किए जाएंगे। द्वितीय दिवस के समापन पर आयोजित सम्मान समारोह के दौरान राष्ट्रीय टीम के सदस्यों अभिजीत एवं तुलसी जॉर्ज सहित नैशनल टेक्निकल डायरेक्टर डॉ राजीव शर्मा द्वारा, सफल एवं भव्य आयोजन हेतु उत्तर प्रदेश टैग रग्बी की महासचिव मीनाक्षी सनवाल, इवेंट कॉर्डिनेटर अनुराग सिंह, मीडिया कॉर्डिनेटर शशि, भोजन व्यवस्था प्रभारी ललिता सिंह, सोशल मीडिया प्रभारी सौम्या एवं व्यवस्थापक एनी मेश श्रीवास्तव सहित आयोजन को सफल बनाने हेतु उत्तराखंड के टेक्निकल एक्सपर्ट देवेश गुणवंत,देवेन्द्र बिष्ट, राजेश पांडे एवं उत्तराखण्ड की सचिव विदुषी सनवाल को सम्मानित किया गया।इस दौरान खिलाडियों एवं अभिभावकों को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय तकनीकि निदेशक डॉ राजीव शर्मा ने कहा कि टैग रग्बी खेल काफी ऊर्जा का खेल है, लेकिन इसमें खतरा काफी कम है।