शहदौरा सेमलपुरा से क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रत्याशी प्रमोद कुमार दिवाकर को मिला जनसमर्थन …….. जानें क्या है पूरा मामला पड़ें………अपनी जीत को लेकर हैं आश्वस्त ।
मदन जलाल(मधुकर) 👉
किच्छा(उधमसिंह नगर)।
क्षेत्र पंचायत की शहदौरा सेमलपुर एक सीट, इस बार के पंचायती चुनावों में काफी चर्चा में है। दरअसल इस सीट पर बहुत सारे भारी भरकम व साधन सम्पन्न प्रत्याशियों के बीच एक सामान्य परिवार के युवा प्रत्याशी प्रमोद कुमार को जिस प्रकार क्षेत्रीय मतदाताओं का खासा समर्थन मिल रहा है, उसे देखते हुए इस सीट पर चुनाव काफी दिलचस्प हो गया है।

प्रमोद कुमार दिवाकर के पक्ष में बन रहे एकतरफा माहौल से जहां बड़े दिग्गज हतप्रभ हैं, वहीं मतदाताओं में खासकर युवाओं के खुले समर्थन से प्रमोद कुमार दिवाकर अपनी जीत को लेकर आश्वस्त देखे जा सकते हैं।

शुरुआत में इस सीट पर तमाम प्रत्याशियों के बीच चुनावी घमासान काफी रोचक होने की बात कही जा रही थी, परन्तु जैसे मतदान का समय नजदीक आ रही है, यहां की तस्वीर लगभग साफ हो चली है।
कर्मठ, योग्य एवं संघर्षशील युवा प्रत्याशी प्रत्याशी प्रमोद कुमार दिवाकर के चुनाव प्रचार अभियान में युवाओं के अलावा महिलाओं व बुजुर्गों की भारी भीड़ देखी जा रही है, जो बिना किसी स्वार्थ अथवा लोभ लालच के, घर-घर जाकर अपने प्रत्याशी प्रमोद कुमार के लिए मतदाताओं से आशीर्वाद मांग रहे हैं। इसके पीछे तमाम कारणों के अलावा 24 वर्षीय युवा प्रत्याशी प्रमोद कुमार दिवाकर का पिछले 6 वर्षों से क्षेत्र के आम लोगों की समस्याओं को लेकर लगातार मुखर रहना, सबसे अहम कारण बताया जा रहा है।

स्थानीय जागरूक लोगों से बातचीत के दौरान बताया गया है कि क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के युवा प्रत्याशी प्रमोद कुमार दिवाकर सोशल मीडिया के माध्यम से लम्बे समय से तमाम सरकारी योजनाओं का लगातार प्रचार-प्रसार करते आ रहे हैं और हर पात्र, जरूरतमंद व्यक्ति को उन सभी योजनाओं का भरपूर लाभ दिलाने के लिए भी हर संभव प्रयास करते आ रहे हैं। निः सन्देह उनके इसी जुनून व संघर्ष को देखते हुए स्थानीय महिलाओं तथा युवाओं की भारी भीड़ उनके प्रचार अभियान में जुटी हुई है। स्वयं प्रमोद कुमार दिवाकर हर तबके के मतदाताओं के घर-घर जा कर उनसे विनम्र अपील के साथ आशीर्वाद मांग रहे हैं। कर्मठ, जुझारू, संघर्ष शील, मिलनसार एवं आत्म विश्वास से भरपूर प्रमोद कुमार एक योग्य एवं शिक्षित प्रत्याशी हैं और अपनी विनम्रता व कुशल व्यवहार से विकास की अपनी स्पष्ट सोच को मतदाताओं के बीच रखने में सफल बताए जा रहे हैं।
बता दें कि बाल्यकाल से ही प्रमोद कुमार आर एस एस से जुड़े हुए हैं और संघ के एक स्वयं सेवक के रूप में वह स्थानीय जन मुद्दों को लेकर लगातार सेवा एवं समर्पण भाव के साथ ईमानदारी से अपना दायित्व निभाते चले आ रहे हैं। जनहित के मामलों में प्रमोद कुमार के निःस्वार्थ व ईमानदार प्रयासों के लिए राज्य सरकार द्वारा उनको सम्मानित व पुरस्कृत भी किया जा चुका है। यही वजह है कि शहदौरा – सेमलपुर- एक क्षेत्र पंचायत के अलावा आस-पास के क्षेत्रों में भी वह काफी लोकप्रिय हैं।

श्री दिवाकर को मिल रहे व्यापक जनसमर्थन के पीछे एक अहम कारण यह भी बताया जा रहा है कि वह बीते कई वर्षों से भाजपा मंडल सोशल मीडिया कार्यकर्ता के रूप में बिना किसी भेद भाव के, प्रत्येक तबके की समस्या को उठाते रहे हैं, समस्याओं के निदान के लिए लगातार जूझते आ रहे हैं और लोगों को राहत दिलाने में व्यक्तिगत रूप से भरपूर मदद कराते रहे हैं । एक मुलाकात में क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रत्याशी प्रमोद कुमार दिवाकर ने बताया कि उनके सामने क्षेत्र के बड़े- बड़े साधन संपन्न व आर्थिक रूप से प्रभावशाली लोग भी चुनाव मैदान में हैं, जो धन बल व बाहुबल के जरिये मतदाताओं को प्रभावित करने के प्रयास लगातार करते आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस बार क्षेत्र के मतदाता अब उनके चंगुल से बाहर निकल रहे हैं और क्षेत्र से एक ऐसा प्रतिनिधि चाहते हैं, जो बिना किसी पद पर रहते हुए भी उनके सुख-दुख में हमेशा साथ देता आया हो।
प्रमोद कुमार ने बताया कि क्षेत्र के विकास को लेकर उनकी सोच एकदम स्पष्ट है । वह बिना किसी भेदभाव के लोगों के लिए काम करने में विश्वास रखते हैं । प्रमोद कुमार दिवाकर ने कहा कि क्षेत्रभर में युवाओं को और खासतौर से गरीब तबके के लोगों को नशे का आदी बनाने के कुचक्र कुछ लोगों द्वारा किए जाते रहे हैं, जिसके खिलाफ वह अपने साथियों के सहयोग से आवाज उठाते रहे हैं। उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी को नशे से बचाने की दिशा में वह ठोस प्रयास करेंगे । प्रमोद कुमार ने कहा कि अपनी क्षेत्र पंचायत में संतुलित विकास करते हुए क्षेत्र पंचायत शहदौरा- सेमलपुरा- एक को आदर्श पंचायत बनाकर एक नई पहचान देना ही उनका लक्ष्य है और इसके लिए वह पूरी तरह प्रतिबद्ध रहेंगे। क्षेत्र के मतदाताओं से विनम्र अपील करते हुए प्रमोद कुमार ने कहा है कि विकास के लिए जनता युवाओं को प्रोत्साहित करे और अपने बच्चों के भविष्य के मद्देनजर इस बार उनके पक्ष में बदलाव के लिए खुलकर व निडर होकर मतदान करें।
कुल मिलाकर युवा क्षेत्र पंचायत प्रत्याशी युवाओं की पहली पसन्द बन कर उभरे हैं। आने वाली 28 तारीख को युवा किसे अपना प्रतिनिधि चुनते हैं, यह देखने वाली बात होगी ।
—————————————-
प्रचार अभियान में युवाओं,महिलाओं तथा बुजुर्गों की देखी जा रही है भारी भीड़, घर-घर पहुंच कर मांग रहे हैं मतदाताओं का आशीर्वाद
——————-
क्षेत्रीय समस्याओं को लेकर बीते 5-6 वर्षों से काफी मुखर रहे हैं प्रमोद कुमार
——————-
सोशल मीडिया के जरिये तमाम सरकारी योजनाओं का खुलकर प्रचार-प्रसार करने व जरूरतमंदों को उनका लाभ पहुंचाने को रहते हैं तत्पर
——————-
बाल्यकाल से ही संघ से जुड़े हैं , सेवा तथा समर्पण भाव से जनता के मुद्दों पर लगातार रहे हैं सक्रिय
——————-
ईमानदार व निःस्वार्थ कार्यों के लिए सरकार द्वारा किए गए हैं सम्मानित व पुरस्कृत
——————-
भाजपा मण्डल सोशल मीडिया का लगातार संभाल रहे हैं दायित्व,लोकप्रिय युवा नेता के रूप में बनाई है अलग पहचान
——————
नशे के विरुद्ध युवाओं को सावधान रहने को करते रहे हैं प्रोत्साहित
——————
स्थानीय विकास के विजन को साकार कर अपनी क्षेत्र पंचायत को आदर्श पंचायत बनाने का लिया है संकल्प
————————————–
