उत्तराखंड हाई स्कूल बोर्ड में  प्राची बनौला ने प्रदेश में सातवां स्थान प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन किया ।

उत्तराखंड हाई स्कूल बोर्ड में  प्राची बनौला ने प्रदेश में सातवां स्थान प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन किया ।

हल्दूचौड़( नैनीताल)

पीएमश्री राबाईका दौलिया हल्दूचौड़ की छात्रा प्राची बनौला ने उत्तराखंड हाई स्कूल बोर्ड परिक्षा में 97.8 प्रतिशत अंक अर्जित कर प्रदेश में सातवां स्थान प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन किया। 

हाई स्कूल की बोर्ड परिक्षा में प्राची बनौला ने प्रदेश में सातवी रैक पाए जाने पर अमर उजाला से एक खाश मुलाकात में कहा की वह जेई की तैयारी करना चाहती है साथ पढाई स्कूल के अलावा छह सात घंटा प्रतिदिन करती थी परिक्षा के लिए नोट्स तैयार करने में बडे भाई ने मदद की मां की हमेशा पढ़ने में सहयोग रहा स्कूल की शिक्षिकाओं का पढाई में पूर्ण सहयोग रहा प्राची की सफलता पर प्रधानाचार्या डॉ भारती नारायण भट्ट व विद्यालय परिवार की ओर से ढेर सारी शुकामनाएं दी है । वही उत्तराखंड हाईस्कूल 2025 मे 97.8%  प्रदेश  में सातवां स्थान प्राप्त करने पर  बधाई व सम्मानित किया गया तथा उसके उज्जवल भविष्य की कामना की गई!

सम्बंधित खबरें