छात्रसंघ चुनाव को लेकर पुलिस सतर्क -09

पौड़ी (आरएनएस)। छात्रसंघ चुनाव को लेकर राजकीय महाविद्यालय सतपुली में कालेज व पुलिस प्रशासन और चुनाव प्रत्याशियों के बीच बैठक की गई। थानाध्यक्ष सतपुली दीपक तिवारी द्वारा प्रत्याशियों को लिंगदोह कमेटी द्वारा बनाए गए नियमों का पूर्ण रूप से पालन करने के साथ चुनाव संबंधी आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। राजकीय महाविद्यालय सतपुली में छात्र संगठन एबीवीपी और एनएसयूआई के बीच कांटे की टक्कर है। अध्यक्ष पद पर एबीवीपी की प्रिया ध्यानी व एनएसयूआई से निखिल ध्यानी मैदान में है। वहीं महासचिव पद पर एबीवीपी से साक्षी और एनएसयूआई से अभिषेक और कोषाध्यक्ष पर एबीवीपी से प्रियांशु नेगी और एनएसयूआई से सुहानी मैदान में है । वहीं उपाध्यक्ष, सहसचिव व विश्वविद्यालय प्रतिनिधि पर एक-एक उम्मीदवार के नामांकन के बाद इनका निर्विरोध निर्वाचन होना तय है।

सम्बंधित खबरें