देर रात छात्र नेताओं पर हुए लाठीचार्ज मामले में प्रधान संगठन व छात्र नेताओं ने चौकी के पूरे स्टाफ को हटाने की मांग दोहराई

हल्दूचौड़ । विगत देर रात को गो धाम में कृष्ण जन्मोत्सव में जा रहे एल वी एस के छात्र नेताओं पर हल्दूचौड़ चौकी प्रभारी व अन्य पुलिस कर्मियों द्वारा लाठी चार्ज से आक्रोषित छात्रों द्वारा धरना, प्रदर्शन कर देर रात चौकी घेरते हुए पूरे स्टाफ को हटाए जाने की मांग को लेकर प्रधान संगठन के नेतृत्व में छात्र संघ ने एस पी सीटी से मुलाकात की वही मामले की जांच लालकुआं पुलिस क्षेत्राधिकारी को सौंपी गई ।

                                मित्रता सेवा सुरक्षा का नारा देने वाली उत्तराखंड पुलिस अब खुद ही लोगों पर लाठी चार्ज और मारपीट करने पर उतर आई है। छात्र नेताओं पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज करने का आरोप लगा है, मामला कल जन्माष्टमी के दिन का है जब हल्दूचौड़ गौला रोड स्थित केशव प्लाजा के बाहर छात्रसंघ पदाधिकारी खड़े थे इस बीच हल्दूचौड़ चौकी प्रभारी गौरव जोशी और पुलिस के सिपाही प्राइवेट कार से उतरे और उन्होंने सीधे छात्रों पर लाठीचार्ज कर दिया वही छात्रों पर हुए लाठी चार्ज से नाराज छात्र संगठन ने देर रात तक हल्दूचौड़ गौला रोड़ में धरना प्रदर्शन कर चौकी के घेराव के बाद देर रात में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक दिनेश फर्त्याल से घंटो तक कई दौर की वार्ता बेनतीजा रही वहीं घटना से स्थानीय लोगों में भारी गुस्सा है जिसके बाद आज ग्राम प्रधान संगठन पीड़ित छात्र नेताओं के साथ हल्द्वानी में एसपी सिटी कार्यालय पहुंचे छात्र नेताओं ने वीडियो दिखाते हुए एसपी सिटी को अपनी पीड़ा बताई और पुलिस कर्मियों द्वारा मारपीट करने की बात कही, जिसके बाद एसपी सिटी ने पूरे मामले की जांच पुलिस क्षेत्राधिकारी लालकुआं को सौंप दी है। हल्दूचौड़ क्षेत्र से आए ग्राम प्रधान संगठन और छात्र नेताओं का स्पष्ट कहना है कि जब तक चौकी इंचार्ज सहित मारपीट करने वाले सभी पुलिस कर्मियों का ट्रांसफर नही होता तब तक वह आंदोलन करते रहेंगे।

हल्दूचौड़ । देर रात में लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय की छात्र नेताओं पर पुलिस द्वारा बेवजह लाठी चार्ज के जाने के मामले को लेकर नाराज प्रधान संगठन की अध्यक्ष रुकमणी नेगी ने कहा कि हल्दूचौड़ क्षेत्र में चौकी पुलिस की सह पर अवैध शराब की बिक्री, स्मैक की बिक्री के अलावा क्षेत्र में चोरियों पर कोई अंकुश न लगने के अलावा चौकी पुलिस अवैध वसूली में लिप्त है । यही है मित्र पुलिस की कार्य शैली ।

हल्दूचौड़ । गो धाम हल्दूचौड़ में कृष्ण जन्मोत्सव को लेकर लोगों की आवागम में बाधक वन रहे लोगों से हटने को कहा गया वही मौके पर मार्ग बाधित होने छात्र नेताओं से भी हटने को कहा गया तो उन्होंने मामले को अनयंत्र  तूल दिया गया वही कोई अनहोनी होने की आशंका थी । वही पूर्व में भी किसी अन्य मामले को लेकर छात्रों में गुटबाजी चल रही थी। इसी को लेकर पुलिस शांति व्यवस्था को लेकर गस्त पर थी मामले को केवल राजनैतिक तूल दिया जा रहा है हमारे मन में किसी को ठेस पहुंचाना नहीं है । व्यवस्थाएं दुरुस्त करना है। वही पूर्व में भी अन्य

गौरव जोशी चौकी प्रभारी हल्दूचौड़ ..

सम्बंधित खबरें