पीएचसी मोटाहल्दू में ओपीडी सेवाएं बंद, इमरजेंसी छोड़ सभी व्यवस्थाएं लड़खड़ाई ……
हल्दूचौड़ (नैनीताल)।
कोलकाता में महिला डॉक्टर की दुष्कर्म के बाद हत्या से आक्रोशित डॉक्टरों ने आज से हड़ताल का ऐलान किया है प्रांतीय चिकित्सा स्वास्थ्य सेवा संघ ने शनिवार को सभी अस्पतालों में 24 घंटे हड़ताल का ऐलान किया है। जिसमें प्रदेश के सभी चिकित्सक शनिवार सुबह 6 बजे से रविवार सुबह 6 तक कार्य बहिष्कार पर रहेंगे, हालांकि कार्य बहिष्कार के दौरान इमरजेंसी, वीआईपी ड्यूटी यथावत चलती रहेगी।
वहीं शनिवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोटाहल्दू में डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों ने नारेबाजी करते हुए नो सेफ्टी ना ड्यूटी, वी वान्ट जस्टिस, महिलाओं पर अत्याचार बंद करो, ममता देवनाथ को इंसाफ दो आदि नारे लगाए और दरिंदगी करने वालों पर सख्त कार्रवाई की मांग की। प्राथमिक स्वास्थ्य के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी हरीश चन्द्र पांडे ने बताया कि हमरा मकसद मरीजों को परेशान करना नहीं है, लेकिन चिकित्सकों की सुरक्षा भी जरूरी है।
इस दौरान प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोटाहल्दू के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. हरीश चन्द्र पांडे, डॉ. पीसी पांडे, डॉ. अजय दीक्षित, डॉ. केएम गुप्ता, डॉ. प्रियंका पंत, डॉ. रिचा शुक्ला, डॉ. संजय चौहान, डॉ. अरविंद पाठक, फार्मासिस्ट केआर आर्य, लैब टेक्नीशियन चंद्रशेखर उप्रेती, ब्लाक कार्यक्रम प्रबंधक हरीश चंद्र फुलेरिया, कैलाश तिवारी, कलर्क सूरज धामी, बीना सुनौरी, स्टाफ नर्स आरती पांडे, रमा पांडे, काउंसलर श्वेता, ऊषा, वीणा, प्रिता, वार्ड आया भावना जोशी, आनंदी, के अलावा सुशीला तिवारी कम्युनिटी सेंटर के इंटर्नशिप छात्र डॉ. वैभव, डॉ. शिवम अरोड़ा, डॉ. विवेक उप्रेती, फार्मासिस्ट दिव्या पंत, विजेंद्र मौर्य आदि रहे।