हल्द्वानी में पानी को लोग परेशान ।
हल्द्वानी( नैनीताल) ।
जिले के पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश होने पर हल्द्वानी में पेयजल संकट बढ़ रहा है। बारिश से पानी मटमैला होने पर शीतलाहाट का फिल्टर प्लांट लगातार बंद हो रहा है। जिससे इससे जुडे ऊंचाई वाले क्षेत्रों मे पानी की आपूर्ति बाधित हो रही है।
शनिवार देर रात प्लांट बंद होने से रविवार सुबह घरों को होने वाली सप्लाई बाधित रही। सुबह प्लांट शुरू होने पर लोगों को शाम को पानी मिल सका। दिनभर पानी के लिए दिक्कतों का सामना करना पड़ा। मानसून की शुरुआत से ही ऐसी स्थितियां बने रहने से लोगों की दिक्कतें बढ़ गई है। जल संस्थान के कनिष्क अभियंता सतीश बिष्ट ने बताया कि बारिश में प्लांट प्रभावित हो रहा है। प्रभावित क्षेत्र में टैंकर से पानी भेजा जा रहा है।