सांसद अजय भट्ट ने सपत्निक सादगी से कराया अपने पुत्र का यज्ञोपीत संस्कार

सांसद अजय भट्ट ने सपत्निक सादगी से कराया अपने पुत्र का यज्ञोपीत संस्कार

सांसद अजय भट्ट ने सपत्निक सादगी से कराया अपने पुत्र का यज्ञोपीत संस्कार

हल्दूचौड़ ।

नैनीताल लोक सभा क्षेत्र के लोक प्रिय सांसद एवं पूर्व रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट पत्नी पुष्पा भट्ट ने अपने सुपुत्र दिग्विजय भट्ट का गायत्री शक्ति पीठ हल्दूचौड़ में बडे सादगी के साथ यज्ञोपीत संस्कार कराया इस दौरान उनके परिवार के सदस्य के अलावा कोई मौजूद नहीं था।
                यहां हल्दूचौड़ स्थित गायत्री शक्तिपीठ में नैनीताल लोकसभा क्षेत्र के लोकप्रिय सांसद एवं पूर्व रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट सपत्निक अपने सुपुत्र दिग्विजय भट्ट का गायत्री शक्ति पीठ हल्दूचौड़ में बेद ब्राह्मणों के सहयोग से बड़े सादगी के साथ
यज्ञोपीत संस्कार कराया गया इस दौरान उनके परिवार के सदस्य के अलावा अन्य कोई लोग उपस्थित नहीं थे वहीं गायत्री शक्ति मैं अन्य दो बटुकों का भी यज्ञोपीत संस्कार हुआ । वही इससे पूर्व गायत्री गायत्री शक्तिपीठ पहुंचे सांसद अजय भट्ट को नैनीताल लोकसभा सीट से दूसरी बार सांसद बनने पर उनका गायत्री शक्ति पीठ के व्यवस्थापक बसंत पांडे ने उन्हें मां गायत्री का पटटा ओढाकर सम्मानित किया गया ।

सम्बंधित खबरें