संभल हिंसा में इस्तेमाल हुआ था पाकिस्तान का कारतूस, जाने क्या है पूरा मामला ……. विदेशी फंडिंग की भी आशंका ।

संभल हिंसा में इस्तेमाल हुआ था पाकिस्तान का कारतूस, जाने क्या है पूरा मामला ……. विदेशी फंडिंग की भी आशंका

हैलो इंडिया 24 x 7 संवाददता,

संभल ।

संभल हिंसा के पीछे पाकिस्तानी कनेक्शन सामने आ रहा है। 24 नवंबर को फायरिंग में पाकिस्तानी कारतूस का भी इस्तेमाल किया गया था। फोरेंसिक टीम के साथ मंगलवार को जांच कर रही पुलिस को घटनास्थल से कारतूसों के छह खोखे मिले हैं। इनमें एक पर पीओएफ (पाकिस्तान आर्डिनेंस फैक्ट्री) लिखा है। यह नाइन एमएम का है।

दूसरे 32 बोर के कारतूस पर पर मेड इन यूएसए लिखा होने से उसे अमेरिका का माना जा रहा है। यह मिस फायर (चलाने के बाद भी फायर न होना) है। एफएन स्टार

लिखे तीसरे कारतूस की फोरेंसिक टीम जांच कर रही है। इसके अलावा तीन कारतूस (दो 12 और एक 32 बोर) देसी मिले हैं। पुलिस विदेशी फंडिंग के एंगल से भी जांच में जुट गई है। हिंसा के पीछे पहले से ही सुनियोजित साजिश प्रतीत हो रही थी। अब विदेशी हाथ होने की आशंका से खुफिया तंत्र और अलर्ट हो गया है।

केंद्रीय एजेंसियों के भी जांच में जुटने की संभावना है। मंगलवार को पुलिस फोरेंसिक टीम के साथ मस्जिद के आसपास नालियों और झाड़ियों में जांच कर रही थी। नाली की गंदगी को छानने पर उसमें कारतूस के छह खोखे मिले। पाकिस्तानी और अमेरिका के कारतूस मिलने की सूचना पर एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई भी मौके पर पहुंचे। इसी स्थान पर पहले 52 खोखे मिल चुके हैं। पुलिस अब इस क्षेत्र में 24 नवंबर को हिंसा वाले दिन सक्रिय मोबाइल नंबरों की जांच कर रही है। इससे पता किया जाएगा कि कौन लोग यहां एक-दो दिन पहले आए थे।

वही बवाल वाली जगह पर जांच के दौरान टीम को मिला कारतूस का खोखा जागरण

सम्बंधित खबरें