छात्र संघ चुनाव की तिथि घोषित नहीं होने से  विद्यार्थियों में आक्रोश …

विद्यार्थियों में आक्रोश

बागेश्वर।

छात्र संघ चुनाव की तिथि घोषित नहीं होने से ‘विद्यार्थियों में रोष बढ़ रहा है। आक्रोशित ​ एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने जल्द चुनाव कराने की मांग को लेकर उच्च ​शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत का पुतला दहन किया। मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी। 

  छात्रसंघ अध्यक्ष राहुल कुमार के नेतृत्व में विद्यार्थियों​ ने उच्च ​शिक्षा मंत्री के ​खिलाफ नारेबाजी की। छात्रों का कहना है कि अक्तूबर का महीना बीतने को है, लेकिन अब तक छात्रसंघ के चुनाव की तारीख का एलान नहीं किया गया है। कहा कि पूर्व में अक्तूबर में चुनाव कराने की बात कही जा रही थी, लेकिन अब तक चुनाव को लेकर कोई आदेश नहीं दिया गया है। तिथि घोषित  नहीं होने से विद्यार्थियों  में भी असमंजस की ​​स्थिति बनी हुई है। विद्यार्थीयों  ने ​जल्द छात्रसंघ चुनाव कराने की मांग की। इस मौके पर प्रकाश वाछमी, संस्कार भारती, ललित कुमार, अजय कुमार, सागर जोशी, कुणाल, अरुण, कविंद्र, संदीप, पंकज, प्रियांशु, करण, मोहित, सुमित आदि मौजूद रहे।

सम्बंधित खबरें