हनुमान जन्मोत्सव पर विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन

हनुमान जन्मोत्सव पर विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन

हनुमान जन्मोत्सव पर विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन
हल्दूचौड़( नैनीताल )
श्री श्री गौर राधा नित्यानंद पाद आश्रम गौ धाम में श्री हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर दूर-दूर से आए श्री हनुमान भक्तो ने 64 माला जप हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे।। हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे ।। इस महामंत्र का जप हनुमान जी की प्रसन्नता के लिए 1600 लोगों द्वारा किया गया बताते चलें पिछले वर्ष भी लगभग 1600 लोगों ने  64 माला जप कर हनुमान जी को प्रसन्न किया था। इस वर्ष भी गौधाम हल्दूचौड़  में 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक श्री हनुमान जन्मोत्सव शाम 6 बजे तक मनाया गया । देर सांय विशाल भंडारा हुआ जिसमें हजारों लोगों ने अन्न प्रसाद गृहण किया गया वही गौ धाम हल्दूचौड़ आश्रम के संस्थापक एव व्यवस्थापक परम पूज्य रामेश्वर दास जी ने बताया कि इस महा मंत्र जप को करने से श्री राम जी अत्यंत प्रसन्न होते हैं। दुनिया चले ना श्री राम के बिना राम जी चले ना हनुमान के बिना यह बताते हुए सभी क्षेत्रवासियों से आग्रह किया है इस दौरान अधिक से अधिक संख्या में लोगों ने आकर इस सामूहिक जप महायज्ञ  का गौ धाम में प्रात: 10 बजे से सांय छह बजे तक सैकड़ों श्रद्धालुओं ने 32 करोड़ हरिनाम का जाप किया। जिसके बाद प्रसाद वितरण किया गया। देर सायं लोगों ने विशाल भंडारा प्रसाद ग्रहण कर हरे कृष्ण मय हो गए ।
वही बेरी पडाव अष्टा दश भुजा महालक्ष्मी मंदिर में मंदिर के व्यवस्थापक सोमेश्वर यति जी महाराज की देख रेख में विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस दौरान हनुमान स्तुति के बाद प्रसाद वितरण किया गया।

सम्बंधित खबरें