हल्दूचौड़ ( नैनीताल )
श्री श्री 1008बाबा केशव दास आश्रम हनुमान मंदिर दुमका बंगर उमापति में चल रहे शिव महापुराण ज्ञान यज्ञ के छटे दिवस की कथा में व्यास पीठ से व्यास पंडित सतीश चन्द्र लोहनी ने अपनी मधुर वाणी से कहा कि जीव परमात्मा से अंहकार के कारण दूर हों जाता है इसलिए अंहकार नहीं करना चाहिए ।
यहां हल्दूचौड़ स्थित हनुमान मंदिर में चल रहे शिव महापुराण ज्ञान यज्ञ में व्यास कथा वाचक पंडित सतीश चन्द्र लोहनी ने कहा कि जीव परमात्मा से अंहकार के कारण दूर हों जाता है इसलिए अंहकार नहीं करना चाहिए उन्होंने कहा कि अंहकार से केवल और केवल परमात्मा ही बचा सकता है मनुष्य की ताकत नहीं है कि वह अंहकार को जीत पावे नारद जी जैसे महात्मा भी काम क्रोध लोभ से नहीं बच पाते हैं तो हमारी क्या ताकत है जो राखे रघुवीर जिन्हें परमात्मा बचाते हैं वही बचता है और परमात्मा शरण में आए हुवे की रक्षा करते हैं इस लिए मनुष्य हमेशा शरणागति ही स्वीकार करें व पिता अपने बच्चे पर ध्यान दें वरना बच्चों में दुर्गुण आ जाते हैं यज्ञ दत्त ब्राह्मण अपने बच्चे पर ध्यान न देने के कारण जीवन भर रोया था इसलिए पिता धन कमाने में हि न लगा रहे बच्चों पर भी ध्यान रखें आज कि कथा में मुख्य यजमान देवी दत्त बमेटा एवं दिनेश चंद्र मिश्रा के अलावा मंदिर समिति के संरक्षक उमेश कबड़वाल, खीमानंद तिवारी, इंदर सिंह विष्ट,दया बमेटा, कैलाश बमेटा, मनोज कोठारी, चंद्र बल्लभ खोलिया के अलावा भक्त गण लीलाधर कांडपाल, रमेश चंद्र दुम्का, दयाकिशन कबड़वाल,पूरन चंद भट्ट, कान्ति बल्लभ सहित सैकड़ों अन्य भक्त जन उपस्थित थे