ऑर्डिनरी नायक सूबेदार बुद्धि बल्ब की वीरांगना को 42 वर्ष बाद मिला बडी फैमिली पेंशन का लाभ

हल्दूचौड़( नैनीताल)

स्वर्गीय हवलदार ऑर्डिनरी नायक सूबेदार बुद्धि बल्लभ पांडे 1976 को सेवानिवृत हुए दुर्भाग्य वर्ष उनका 4 फरवरी 1981 को स्वर्गवास हो गया  उनकी वीरांगना को 42 वर्ष बाद मिला बडी पेंशन का लाभ ।

                            समाज सेवी एव पूर्व सैनिक प्रकाश चंद गुरुरानी के एक वर्ष के अथक प्रयास के बाद हवलदार ऑर्डिनरी नायक सूबेदार बुद्धि बल्लभ पांडे गांव हार ताप्पा फालना पोस्ट गरम पानी राति घाट निवासी 23 मार्च 1955 को भारतीय सेना में भर्ती हुए । जो 21 वर्ष 8 दिन सेवा में सेवा कर 1 अप्रैल 1976 को सेवानिवृत हुए दुर्भाग्य वर्ष उनका 4 फरवरी 1981 को स्वर्गवास हो गया तथा पेंशन पेमेंट आदेश संख्या S/13483/ 76 के अनुसार उनकी मृत्यु के बाद सर्विस पेंशन उनकी पत्नी सरस्वती देवी को 4 फरवरी 1981 से पारिवारिक पेंशन मिलने लगी मगर वीरांगन सरस्वती देवी को बैक द्वारा हवलदार की पेंशन का भुगतान किया जा रहा था समाज सेवी एवं पूर्व सैनिक प्रकाश चंद गुरुरानी द्वारा एडिशनल पेंशन सी डी ए पेंशन इलाहाबाद से लगातार एक वर्ष तक पत्राचार किए जाने की बाद सीपीसी सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया ने सरस्वती देवी को 4 फरवरी 1981 से 31 अगस्त 2023 तक रुके हुए पेंशन की रकम रुपया 115450.00 का भुगतान 31 अगस्त 2023 को कर दिया गया वही समाज सेवी एवं पूर्व सैनिक प्रकाश गुरुरानी ने कहा कि भविष्य में भी वीरांगनाओं एवं पूर्व सैनिकों के लिए निस्वार्थ भाव से कार्य करते रहेंगे ।

सम्बंधित खबरें