वेलनेस सेंटर नैनीताल को हल्द्वानी में सामिल किए जाने का विरोध ।

वेलनेस सेंटर नैनीताल को हल्द्वानी में सामिल किए जाने का विरोध ।

हल्दूचौड़( नैनीताल) ।

सेवानिवृत / सेवारत अर्धसैनिक परिवार कल्याण एवं सामाजिक सुरक्षा समिति द्वारा आपात बैठक आहूत की गई बैठक में सेवानिवृत सभी सदस्यों ने देहरादून से समाचार पत्र में वेलनेस सेंटर को सूची में हल्द्वानी के साथ नैनीताल को सामिल किए जाने का विरोध जताया है ।

         यहां उत्तराखंड केन्द्रीय पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा किए गए उस टिपण्णी में वेलनेस सेंटर की सूची में हल्द्वानी के साथ नैनीताल को सामिल करने पर विरोध जताया है, एवं पूर्ण रोष/विरोध करते हुए पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष रविन्द्र सेमवाल व महासचिव सुरेन्द्र चौहान ने निकृष्ट व अमानवीय सोच की भर्त्सना करते हुए अफसोस जताया है कि पूरे कुमाऊ मंडल में आज तक सी जी एच एस का कोई वेलनेस सेंटर नहीं है जबकि गढ़वाल मंडल में पहले से ही तीन तीन वैलनेस सेंटर देहरादून में स्थापित होकर कार्य कर रहे हैं।

सदस्यों के रोष में जबरदस्त क्रोध था कि सभी ने एक स्वर में कहा कि पूरे कुमाऊ मंडल के सभी केन्द्रीय संगठनों को एकत्रित कर जल्दी से जल्दी एक आपात आन्दोलन उ‌द्घोषित किया जाय जिसमें कुमाऊ मंडल के प्रति हर क्षेत्र में किए गए सौतेला व्यवहार दर्शाया जाय ताकि पूरे उत्तराखंड सरकार के मंत्रियों के आंख कान खुल जाय।

उक्त टिपण्णी करने वाले एसोसिएशन की वैचारिक दशा पर अफसोस व्यक्त हुए टिपण्णी-कारकों को सलाह देती है कि दूसरे के घर को लूट कर अपना घर बनाने के व बजाय उन्हें एडिशनल वेलनेस सेंटर की माग केंद्र के सम्मुख रखनी चाहिए।

सम्बंधित खबरें