एल बी एस में एक दिवसीय रोजगार परामर्श कार्यशाला ।
हल्दूचौड़( नैनीताल) ।
लाल बहादुर शास्त्री राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हल्दूचौड़ में रोजगार परामर्श प्रकोष्ठ द्वारा प्राचार्य प्रोफेसर डॉ.सीमा श्रीवास्तव के दिशा निर्देशन में एकदिवसीय रोजगार प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन द ब्रिटिश इंस्टीट्यूट हल्द्वानी के सहयोग से किया गया। जिसमें महाविद्यालय के दर्जनों दर्जन छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। कार्यशाला में छात्र-छात्राओं ने रोजगार प्रशिक्षण हेतु वर्तमान में चल रहे विभिन्न स्किल डेवलपमेंट रोजगारपरक और स्वरोजगार युक्त कार्यक्रमों की जानकारी प्राप्त की। कार्यक्रम में रोजगार परामर्श प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ. प्रदीप मंडल, डॉ. हेमलता गोस्वामी, डॉ. मंजु जोशी, डॉ. गीता तिवारी पाण्डे, डॉ. जगत सिंह बिष्ट, प्रोफेसर डॉ. ललित मोहन पाण्डे, डॉ. वीरेन्द्र सिंह दानू, डॉ. भगवती देवी, डॉ. हेम चन्द्र पाण्डे तथा महाविद्यालय के समस्त विभागों के प्राध्यापक, कर्मचारी, नवनिर्वाचित छात्रसंघ के पदाधिकारी और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का विधिवत संचालन रोजगार परामर्श प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ. प्रदीप मंडल द्वारा किया गया।
