एवर ग्रीन स्कूल में पी एस ए द्वारा आयोजित वॉलीबॉल प्रतियोगिता के दूसरे दिन खेलों का शुभारंभ भाजपा नेता प्रदीप बिष्ट ने किया ।
संवाद न्यूज एजेन्सी
हल्दूचौड़( नैनीताल)
एवरग्रीन सीनियर सेकेंड्री स्कूल बेरी पडाव में पब्लिक स्कूल एसोसिएशन द्वारा आयोजित तीन दिवसीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता के दूसरे दिन के आयोजन में
प्रतियोगिता में पी एस ए के अंतर्गत आने वाले स्कूलों के बालक वर्ग में 37 व बालिका वर्ग में 16 विद्यालयों के छात्र/छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
मैचों का शुभारंभ दूसरे दिन बतौर मुख्य अतिथि भाजपा के नेता प्रदीप बिष्ट, सिथिंया स्कूल के चेयरमैंन प्रवीन रैतेला एवं एवर ग्रीन स्कूल के चेयरमैन एल.डी. पाठक द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया ।
इस दौरान सेमफोर्ड स्कूल चेयरमैन दया सागर विष्ट , चिल्ड्रन स्कूल के चेयरमैन श्रीष पाठक ,एवर ग्रीन स्कूल डायरेक्टर सौरभ पाठक, मेनेजर गौरव पाठक विशिष्ठ अतिथि ग्राम प्रधान जयपुर बीसा सीमा पाठक, प्रधानाचार्य मोहन सिंह परवाल उप प्रधानाचार्य राजेन्द्र पाठक व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
दूसरे दिन हुई वालीबाल प्रतियोगिता के बालिका वर्ग में खेले गए मैचों में क्वार्टर फाइनल प्रवेश करनी वाली टीमों में
एवर ग्रीन ने गुरुकुल को 2-0 से , निमोनिक ने निर्मल को 2-0 से, सरस्वती ने हेरिटेज को 2-0 से, बी एल एम ने ऐसैन्ट को 2-0 से पराजय कर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया वही
उद्घोषक कीर्ति पाठक वही कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की अध्यापिका मीना कार्की व मीनाक्षी भट्ट द्वारा किया गया। कार्यक्रम की व्यवस्थाओं का संचालन विद्यालय के खेल अध्यापक भूपेश कुमार भट्ट, भुवन ढौंढियाल व हेमा काला द्वारा किया गया।