अब डाकघरों में शाम सात बजे तक भेज सकेंगे डाक …….. जानें क्या है पूरा मामला…….मंगलवार से शाम साढ़े पांच की जगह सात बजे तक होगी बुकिंग ।

अब डाकघरों में शाम सात बजे तक भेज सकेंगे डाक …….. जानें क्या है पूरा मामला…….मंगलवार से शाम साढ़े पांच की जगह सात बजे तक होगी बुकिंग ।

हल्द्वानी(नैनीताल)। 

जिले के डाकघरों में आज से बुकिंग काउंटर का समय डेढ़ घंटे बढ़ जाएगा। शाम 7 बजे तक बुकिंग काउंटर पर कार्य होगा। प्रधान डाकघर हल्द्वानी से रोजाना लगभग एक हजार पार्सल, रजिस्ट्री, स्पीड पोस्ट अलग-अलग जगहों को भेजी जाती हैं।

इन्हें भेजने के लिए बुकिंग काउंटर पर लंबी लाइन लगी रहती है। इससे लोगों का समय बर्बाद होता है। समय पर डाक नहीं पहुंच पाती है और अन्य कार्य भी प्रभावित होते हैं। इसके अलावा जिले के अन्य डाकघरों में भी बुकिंग काउंटरों पर लंबी लाइन लगी रहती है। प्रधान डाकघर के पोस्टमास्टर गौरव जोशी ने बताया कि बुकिंग काउंटरों का भारत पर्स्ट 24 घंटे

समय मंगलवार से बढ़ जाएगा। सीनियर सुपरिटेंडेट ऑफ पोस्टऑफिस ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं। इसमें बुकिंग काउंटरों का समय बढ़ाया गया है। कर्मचारी अब 5.30 बजे के बजाए शाम 7 बजे तक कार्य करेंगे। बुकिंग काउंटरों पर लगने वाले भीड़ को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि इससे लोगों को राहत पहुंचेगी। रक्षाबंधन और अन्य त्योहारों के मौकों पर लोगों को डाक भेजने में आसानी होगी।

सम्बंधित खबरें