अब हाथी गांव छोड़ रिहायसी कॉलोनी में घुसे मचाया उत्पाद कॉलोनी वीडियो में दहशत का माहौल
हल्दूचौड़( नैनीताल )
जंगल की शरहद छोड़ अब इन दिनों जंगली हाथियो ने हल्दूचौड़ जग्गी में रिहायशी इलाके में हाथियों के झुंड ने तांडव कर घर की चाहर दिवारी को तहस नहस कर दिया । वही हाथियों के रिहायशी इलाके में घुसने से कॉलोनी में दहशत का माहौल व्याप्त है वही पर विगत दिनों से लगातार रात को लगातार हाथियों का तांडव जारी है हाथियों ने अब गांव को छोड़ आबादी में घुस आए वही आज हाथियों का झुंड इलाके के .आवासीय के कॉलोनी में घुसा वही टस्कर हाथी ने जय भवानी स्थित आवासीय कॉलोनी मैं पूरन राम आर्य के घर की चाहत तिवारी को तोड़ कर तक-नहस कर दिया जिसके चलते घर के भीतर मौजूद परिजनों में दहशत का माहौल बना है परिजनों ने छुप कर जान बचाई। मामले की शिकायत वन विभाग के अधिकारियों से की गई वही मैके पर पहुंचे बन क्षेत्राधिकारी आनंद कुमार ने रात्रि गश्त के लिए दो कर्मियों को रखने जाने का आश्वासन दिया गया ।