धनपुर के सेंटर में गन्ने की तौल न होने से .. किसानों ने तौल सेंटर में प्रदर्शन कर नारेबाजी की । हल्दूचौड़ ।धनपुर के सेंटर में गन्ने की तौल न होने से गुस्साए किसानों ने तौल सेंटर में प्रदर्शन कर नारेबाजी की । ।
एक सप्ताह से गन्ने की तौल न होने से खेत एवं सेंटर पर खड़ी ट्रालियों में कटा गन्ना सूखने से आजीज आए किसानों ने सेंटर पर धरना प्रदर्शन कर नारेबाजी की गई गुस्साए किसानों ने मामले का लिखित पत्र केन्द्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट को दिए जाने तुरन्त बाद गन्ना केंद्र में तौल आरंभ हुआ ।
धनपुर गांव स्थित मोटाहल्दू बी तौल सेंटर में एक सप्ताह से किसानों के गन्ने की तौल लिपिक पिरेन्द्रर सिंह द्वारा तौल न किए जाने के चलते गुस्साए दर्जनों गन्ना किसानों ने गन्ना तौल केंद्र में जबरदस्त धरना प्रदर्शन कर नारेबाजी करते हुए आंदोलन की चेतावनी दी इससे पूर्व किसानों ने केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट को भी लिखित रूप से पत्र प्रेषित कर मामले की जांच किए जाने की मांग की थी वही मामला अन्न दाता किसानों से जुडे होने में मामले को गंभीरता से लेते हुए केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने अधिशासी निदेशक चीनी मिल किच्छा टी मर्तोलिया से दूर भाष पर वार्ता करशीघ्र सेंटर पर गन्ने की तौल आरंभ कराई गई इसके दोपहर ग्यारह बजे के बाद ही गन्ने की तौल आरंभ हो पाई है । इस दौरान मुख्य किसान राजेश कबडवाल, चन्द्र शेखर कबडवाल, गणेश दुर्गापाल, पूरन चन्द्र, आनंद , लीलाधर, विनोद, राकेश, हरीश, कैलाश, राकेश समेत तमाम लोग उपस्थित थे ।
किसानों की मौखिक शिकायत व केन्द्रीय रक्षा राज्य मंत्री से हुई दूरभाष पर वार्ता में मोटाहल्दू बी गन्ना तौल सेंटर में तौल आरंभ कराई दी गई है सेंटर में तौल क्यों नही हुई इसका संज्ञान लेते हुए मामले ट्रांसपोर्टर की गलती होने बात सामने आई है जिस पर ट्रांसपोर्टर को नोटिस जारी कर दिया गया है ट्रांसपोर्टर को ब्लैक लिस्टेड किया गया है
टी एस मर्तोलिया
अधिशासी निदेशक चीनी मिल किच्छा ….
किसान देश की उन्नती के मार्ग दर्शक उनके साथ किसी भी प्रकार की लापरवाही करने वाले व्यक्ति के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी किसानों का पत्र मिला मामले को गंभीरता से लेते हुए अधिशासी निदेशक चीनी मिल किच्छा से वार्ता कर शीघ्र तौल आरंभ करा दी गई है उन्होंने कहा हम किसानों के सदैव हितेषी हैं किसानों के साथ किसी भी प्रकार की हिल वाली बर्दाश्त नहीं की जाएगी किसान हमारे अन्न दाता है ।
अजय भट्ट केन्द्रीय रक्षा राज्य मंत्री भारत सरकार