एन एच के हल्दूचौड़ चौराहे पर दुघर्टनाओं में अंकुश लगे, हाईवे पर स्ट्रीट लाईट समेत तमाम बिंदुओं पर चर्चा की ….. नवीन दुमका ।
हल्दूचौड़( नैनीताल)
राष्ट्रीय राज मार्ग 109 नैशनल हाइवे स्थित हल्दूचौड़ मुख्य चौराहे पर दुघर्टना की आंशका को देखते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधायक नवीन दुमका ने कहा कि जल्द वह नैशनल हाइवे प्रशासन से बात कर एक अतिरिक्त कट खोलने के साथ ही सर्बिस लाइन तथा बेरी पढ़ाव से लेकर लालकुआं स्ट्रीट लाइट लगाए जाने की बात रखेंगे उन्होंने कहा कि बीते कुछ सालों से हल्दूचौड से लालकुआं तक सड़क दुघर्टनाओं में इजाफा हुआ है जिसमें कई लोग अपनी जान गंवा चुके हैं साथ कई घायल हुए हैं उन्होंने कहा कि उक्त घटनाओं में कमी लाए जाने के लिए हाईवे पर स्ट्रीट लाइटें लगानी चाहिए। उन्होंने हल्दूचौड मुख्य चौराहे पर बढ़ती वाहनों की आवाजाही से दुर्घटनाओं की आंशका को देखते हुए चिंता जाहिर की और कहा कि हल्दूचौड मुख्य चौराहे एक अतिरिक्त कट बढ़ाया जाए के अलावा भारी वाहनों के अलग से सर्विस लाइन बनाई जाए। उन्होंने कहा कि इन जन समस्याओं को लेकर जल्द ही वह नैशनल हाइवे प्रशासन के अधिकारियों से मुलाकात कर अधिकारियों से समक्ष अपनी बात रखेंगे उन्होंने कहा कि अगर अधिकारियों द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया तो वह मुख्यमंत्री से मुलाकात करेंगे। साथ ही केन्द्रीय नेतृत्व से इस जनहित की मांग को प्रमुखता से रखी जाएगी जिस पर सरकार को मानना होगा ।
