हल्दूचौड़ (नैनीताल )
वन यू के एयर स्क्वाड्रन एनसीसी पंतनगर की एयर विंग द्वारा एवर ग्रीन सीनियर सेकेंड्री स्कूल बेरी पडाव में चल रहे दस दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में सांस्कृतिक संध्या एवं पारितोषक वितरण के अवसर पर मुख्य अतिथि डीन एग्री कल्चर विभाग जी बी पंत विश्विद्यालय पंतनगर ने कहा कि प्रशिक्षण शिविर में सीखे गए अनुशासन को सभी कैडेट अपने जीवन का अभिन्न अंग बनाएं।एनसीसी देश के युवाओं को अनुशासित और ऊर्जावान बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दे रही है।
एनसीसी प्रशिक्षण प्राप्त युवाओं को देश सेवा हेतु आगे आना होगा। अतिथियों द्वारा कैम्प के दौरान बनाये गए कैडेटों के ऐरो मोडलिंग मॉडल , ड्रोन आदि का अवलोकन किया। कैडेटों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम में विभिन्न आंचलिक और देश भक्ति से ओत प्रोत कार्यक्रमों से शमा बांध दिया। इस अवसर पर कैम्प के दौरान हुई विभिन्न प्रतियोगता के विजेताओं को पुरुस्कार किया गया जिसमें गोविंद बल्लभ पंत विश्वविद्यालय को सर्वश्रेष्ठ उप वाहिनी का पुरुस्कार दिया गया बेस्ट कैडेट का पुरुस्कार सीनियर वर्ग में सीनियर अंडर अफसर अनिकेत और तनीषा नेगी एवं जूनियर वर्ग में दिनेश रावत और इशिता पाठक को दिया गया। ड्रिल प्रतियोगिता में एमबीपीजी कॉलेज हल्द्वानी को सीनियर वर्ग में एवं सेंट लेमार्ट को जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान, रस्सा कशी में जूनियर वर्ग में राइका मोतीनगर और सीनियर वर्ग में ग्राफिक एरा को प्रथम पुरस्कार दिया गया। विजेताओं को पुरुस्कार मुख्य अतिथि डॉ एस के कश्यप और कमांडिंग ऑफिसर विवेक रावत ने प्रदान किए। इस अवसर पर एवर ग्रीन स्कूल के चैयरमैन एल डी पाठक, डीन छात्र कल्याण परिषद पंत नगर विश्वविद्यालय डॉ आनंद सिंह जीना , कमांडिंग अफसर आर एंड वी एनसीसी कर्नल भटनागर, आईटीबीपी 34 वी वाहिनी के डिप्टी कमान्डेंट हेमंत कुमार, तीलू रौतीली पुरुस्कार प्राप्त विद्या महतो लिया, सौरभ पाठक,डॉ मनीष बिष्ट समस्त सहयोगी एनसीसी अधिकारी और ट्रेनिग इंस्ट्रक्टर मौजूद रहे।