राजकीय बालिका इंटर कालेज चोरगलिया में धूम धाम से मनाया गया राष्ट्रीय मतदाता दिवस ।
चोरगलिया ।
रा बा इ का चोरगलिया में 15 वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस पूर्ण उत्साह के साथ मनाया गया । प्रधानाचार्या तनूजा जोशी के नेतृत्व में विद्यालय परिसर से समीपस्थ क्षेत्रों में जोश पूर्ण समस्त शिक्षिकाओं और छात्राओं ने रैली निकाली । प्रधानाचार्या तनूजा जोशी ने अपनी स्वरचित कविता *चलो करें मतदान* सुनकर मतदान के महत्व को बताया। साथ ही सम्पूर्ण विद्यालय परिवार को मतदान दिवस की शपथ भी दिलवाई। कार्यक्रम का संचालन करते हुए राजनीति शास्त्र प्रवक्ता दीप्ति जोशी ने राष्ट्रीय मतदान दिवस मनाये जाने के उद्देश्य और महत्व पर विचार प्रस्तुत किये। शोभा पंत और गीता जोशी शिक्षिकाओं के द्वारा भी उक्त दिवस पर अपने विचार प्रस्तुत किये। छात्राओं ने मतदान के महत्व को दर्शाते हुए वोट पर मानव श्रृंखला बनायीं । छात्राओं की चित्रकला भाषण और पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की गयी । विजयी छात्राओं को पुरुस्कृत किया गया।
