राष्ट्रीय भारत को जानो प्रतियोगिता में चिल्ड्रंस एकेडमी के दो बच्चे करेंगे प्रांत का प्रतिनिधित्व ।
हल्दूचौड़( नैनीताल)
भारत विकास परिषद विवेकानंद शाखा की ओर से रुद्रपुर स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में भारत को जानो प्रतियोगिता का प्रांत स्तरीय तृतीय चरण का आयोजन किया गया। इसमें प्रांत के विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। शुभारंभ भारत विकास परिषद के क्षेत्रीय सचिव राजेंद्र कुमार गुप्ता,परिवेक्षक जगन्नाथ चावला,अध्यक्ष नरेश कंसल ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। प्रतियोगिता में आठ राउंड हुए जिनमें बच्चों से भारत से संबंधित अनेक सामान्य ज्ञान के प्रश्न पूछे गए। इस प्रतियोगिता में चिल्ड्रंस एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल हल्दूचौड़ के कक्षा 11 के छात्र अभिनव पंत एवं कक्षा 9 की छात्रा आकांक्षा पांडे ने सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। दोनों विजेता विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र एवं ट्राफी भेंटकर सम्मानित किया गया। विद्यालय के डायरेक्टर श्रीष पाठक ने दोनों विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर शुभकामनाएं दी। उक्त दोनों विद्यार्थी आगामी राष्ट्रीय भारत को जानो प्रश्न मंच प्रतियोगिता में प्रांत का प्रतिनिधित्व करेंगे।