नरेन्द्र जी 26 दिसंबर को लेंगे चीफ जस्टिस शपथ
नैनीताल।
हाईकोर्ट के नवनियुक्त मुख्य न्यायाधीश नरेंद्र जी 26 दिसंबर को दोपहर 12:30 बजे राज भवन देहरादून में शपथ ग्रहण करेंगे। मुख्य न्यायाधीश को राज्यपाल गुरमीत सिंह शपथ दिलाएंगे।
हाईकोर्ट की रजिस्ट्रार जनरल कहकशा खान ने इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। उत्तराखंड हाईकोर्ट नैनीताल के चीफ जस्टिस बनाए गए नरेंद्र जी का पैतृक हाईकोर्ट कर्नाटक है और वे वहां के
वरिष्ठतम न्यायाधीश हैं। 10 जनवरी 1964 को जन्में जस्टिस नरेंद्र जी ने बैचलर ऑफ आर्ट्स और एलएलबी में स्नातक की पढ़ाई पूरी की। 23 अगस्त, 1989 को बार काउंसिल ऑफ तमिलनाडु में वकील के रूप में पंजीकृत हुए। उनकी नियुक्ति 2015 में कर्नाटक हाईकोर्ट में हुई और 10 अक्तूबर 2023 को आंध्र प्रदेश स्थानांतरित हुए थे। कर्नाटक, आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट में न्यायिक व प्रशासनिक पक्षों में काफी अनुभवी न्यायाधीश हैं।