नैनीताल ऊधम सिंह नगर लोक सभा सीट से हल्दूचौड़ में कांग्रेस चुनाव कार्यालय का उद्घाटन

हल्दूचौड़( नैनीताल )

नैनीताल ऊधम सिंह नगर लोक सभा सीट के कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश चन्द्र जोशी ने ब्लाक कांग्रेस कमेटी हल्दूचौड (बरेली-रोड) के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन गोदावरी काम्प्लेक्स हल्दूचौड मैं किया गया।इस अवसर पर पूर्व मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल ने कहा कि भाजपा की जनविरोधी सरकार की नितियों को जनता में बताकर काग्रेस के विकास को समझाना है। जिलाध्यक्ष राहुल छिम्मवाल ने कहा कि कांग्रेस की विकास की सोच को प्रत्येक कार्यकर्ता के द्वारा हर बूथ के अन्तिम व्यक्ति तक पहुंचना है साथ ही ब्लाक अध्यक्ष कैलाश दुम्का ने कहा की आगामी लोकसभा चुनाव मैं जनविरोधी सरकार को उखाड़ फैंकना है। इस अवसर क्षेत्र के सभी कांग्रेस कर्ताओं, बूथों के कार्यकर्ताओं ने एक स्वर मैं संकल्प लिया की आगामी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश चन्द्र जोशी को भारी मतों से विजयी बनाना है।

सम्बंधित खबरें