पी एम श्री राईका इंटर दौलिया में प्रवेशोत्सव का आयोजन सांसद भट्ट ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया

पी एम श्री राईका इंटर दौलिया में प्रवेशोत्सव का आयोजन सांसद भट्ट ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।
हल्दूचौड़ (नैनीताल )।
पी एम श्री राजकीय बालिका इंटर कालेज हल्दूचौड़ दौलिया में गुरुवार को स्कूल चलें हम अभियान के तहत प्रवेशोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। क्षेत्रीय सांसद अजय भट्ट और ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान नई कक्षाओं में प्रवेश लेने वाली छात्राओं को सम्मानित भी किया गया।
सांसद अजय भट्ट ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में शिक्षा नीति में तमाम नवाचार अपनाते हुए शिक्षा को अधिक समावेशी, न्याय संगत और समग्र बनाने का जो कार्य किया जा रहा है निसंदेह वह वर्तमान में विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चों को उच्च शिखर तक ले जाने में मील का पत्थर साबित होगा,अपने संबोधन में उन्होंने स्कूली दिनों के तमाम अनुभव भी साझा किए।
विधायक बिष्ट ने मौजूद छात्राओं से
कहा कि वह शिक्षा के क्षेत्र में जितना आगे बढ़ेंगे उनका भविष्य उतना उज्जवल होगा। जिला शिक्षा अधिकारी जी आर जायसवाल ने स्कूल चलें हम अभियान समेत सरकार द्वारा संचालित तमाम कल्याणकारी योजनाओ की जानकारी दी।
इस दौरान स्कूल की विभिन्न समस्याओं के निराकरण की मांग पर सांसद अजय भट्ट ने सांसद निधि से 6 लाख रुपए देने की घोषणा की। वही सी आर एस मद विद्यालय को दो हाईटैक शौचालय बनाए जाने फर्नीचर कम्प्यूटर कक्ष, स्मार्ट क्लास तमाम सुविधाए मुहैया कराए जाने की घोषणा की गई ।
कार्यक्रम में छात्राओं द्वारा स्वागत गीत ,वंदना ,स्कूल चले हम, एक्शन सोंग, कन्नड़ नृत्य, नशा मुक्ति पर नाटक ,शगुन आखर आदि की शानदार प्रस्तुतियां दी गई।
कार्यक्रम के अंत में परिषदीय परीक्षा में कक्षा दसवीं की छात्रा प्राची बनौला को मेरिट लिस्ट में प्रदेश सातवां स्थान प्राप्त करने और काजल जोशी को कक्षा 12 वीं में सर्वोच्च अंक पाने पर सम्मानित किया गया, साथ ही नवीन प्रवेशी छात्राओं को भी पुरस्कृत किया गया, प्रधानाचार्या डॉ भारती नारायण भट्ट ने विद्यालय की समस्याओं के समाधान हेतु धनराशि स्वीकृत करने की घोषणा पर सांसद अजय भट्ट का आभार ब्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन बीना मेहरा के द्वारा किया गया ।

इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी तारा सिंह,प्रधानाचार्या डॉ भारती नारायण भट्ट,पीटीए अध्यक्ष सोनी पंत एसएमसी अध्यक्ष सुनीता देवी, प्रधान हरीश बिरखानी, रोहित दुमका सांसद प्रतिनिधि लक्ष्मण खाती,कल्पना जोशी,अभिलाष कीर्ति, हंसा पांडे ,देवश्री मनराल ,रीता लसपाल, नीता भट्ट,ममता शर्मा, कमला जोशी, कंचन पांडे ,प्रियंका चम्याल , राजेंद्र अधिकारी,मनोज फर्त्याल समेत तमाम अभिभावक उपस्थित रहे।
फोटो।
कार्यक्रम का शुभारम्भ करते सांसद अजय भट्ट। एवं रंगारंग प्रस्तुति देती छात्राएं

सम्बंधित खबरें