गौ धाम के संस्थापक रामेश्वर दास की माता कात्यायनी देवी दासी का प्रयाण
हल्दूचौड़ l
श्री श्री गौर राधा कृष्ण मंदिर एवं गौ धाम के संस्थापक रामेश्वर दास की माता कात्यायनी देवी दासी का आज सायं प्रयाण हो गया है जिनकी अंतिम यात्रा सुबह सात बजे चित्र शिला घाट रानी बाग को निकाली जाएगी। इससे पूर्व श्रद्धांजली कार्यक्रम गौ धाम में होगा।
यहां यह जानकारी देते हुए श्री श्री गौर राधा कृष्ण मंदिर एवं गौ धाम के मुख्य सेवक गोपीनाथ दास बताया कि गुरुवार की सांय को गो धाम के संस्थापक रामेश्वर दास की माता कात्यायनी देवी दासी का गुरुवार की सायं प्रयाण हो गए है जिनकी अंतिम यात्रा सुबह सात बजे चित्र शिला घाट रानी बाग को निकाली जाएगी। इससे पूर्व श्रद्धांजली कार्यक्रम गौ धाम में सुबह सात बजे तक होगा।