आइटीबीपी हल्दूचौड़ में रक्त शिव के दौरान 50 यूनिट रक्त एकत्र ।
हल्दूचौड़(नैनीताल)
भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल कैम्प 34 वीं वाहिनी हल्दूचौड़ के कमांडेंट अनिल सिंह बिष्ट के नेतृत्व में स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान के तहत सेवा और एकता को बढ़ावा देते हुए वाहिनी मुख्यालय में शोबन सिंह जीना बेस चिकित्सालय हल्द्वानी के तत्वाधान में डॉ राखी भटनागर एवं उनकी टीम के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 34 वीं वाहिनी के फतेह सिंह, उप कमांडेंट, कृष्ण पाल सहायक कमांडेंट, राजवीर सिंह सहायक कमांडेंट एवं अन्य पदाधिकारी की मौजूदगी में वाहिनी के 50 हिमवीर जवानों द्वारा अपने नैतिक कर्तव्य का परिचय देते हुए महादान रक्तदान किया गया। स्वस्थ जवानों द्वारा 50 यूनिट रक्त दान कर मानवता की सबसे बडी सेवा का परिचय देते हुए जरूरतमंद मरीज की जान बचाई सकती है। वही कमांडेंट श्री बिष्ट ने कहा कि रक्तदान कार्य दर्शाता है कि मानवता की सेवा के लिए दान की गई प्रत्येक बूंद सभी सीमाओं और भेद भावों से ऊपर है। यह केवल एक चिकित्सा प्रक्रिया नहीं है, बल्कि निस्वार्थ प्रेम और बंधुत्व की सच्ची अभिव्यक्ति है। श्री बिष्ट ने कहा कि हमारा बल न केवल राष्ट्र की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है, बल्कि समाज के प्रति अपने मानवीय दायित्वों को भी समझता है। रक्तदान के माध्यम से हम विश्व बंधुत्व के मूल्यों को मूर्त रूप दे रहे हैं और यह सिद्ध कर रहे हैं कि सेवा ही सच्चा धर्म है। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम सभी को याद दिलाता है कि भाईचारा, एकता और निस्वार्थ सेवा एक मजबूत और सामंजस्यपूर्ण समाज की नींव हैं।
