हल्दूचौड़( नैनीताल )
ब्लूमिग अकैडमी सीनियर सेकेंड्री स्कूल के संस्थापक मोहन चन्द्र बमेटा का आकस्मिक का निधन हो गया क्षेत्र में शोक की लहर तमाम लोगों ने अंतिम बिदाई दी यहां हल्दूचौड़ के हरिपुर बच्ची स्थित ब्लूमिग अकैडमी सीनियर सेकेंड्री स्कूल के संस्थापक मोहन चन्द्र बमेटा का आकस्मिक का निधन हो गया। श्री बमेठा एक सफल किसान भी थे । वर्ष 1975-76 मे उन्होने तत्कालीन हल्दूचौड के हाई स्कूल में प्रधानाचार्य के पद पर कार्यरत रहे वे एक सफल शिक्षक के रुप में सामाजिक जीवन रहा मोहन बमेठा के निधन पर पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चन्द्र दुर्गापाल, पूर्व विधायक नवीन दुम्का, जिला पंचायत सदस्य कमलेश चंदोला, समेत तमाम अन्य लोगों ने श्रद्धांजलि एवं श्रद्धा सुमन पुष्प अर्पित कर उन्हें अंतिम विदाई दी ।