इंस्पायर अवार्ड प्रतियोगिता में बाल वैज्ञानिकों के मॉडल रहे आकर्षण का केंद्र
हल्दूचौड़( नैनीताल )
भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय के प्रोत्साहन से नेशनल इनोवेशन फाउंडेशन की पहल पर एससीईआरटी द्वारा राज्य भर में इंस्पायर अवार्ड की जनपद स्तरीय प्रतियोगिता एवं प्रदर्शनी आयोजित की जा रही है।
इंस्पायर अवार्ड के तहत नैनीताल जनपद की दो दिवसीय प्रदर्शनी एवं प्रतियोगिता का शुभारंभ नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय छात्रावास के सहयोग से पी एम श्री अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज हल्दूचौड़ में किया गया। उद्घाटन अवसर पर नेशनल इनोवेशन फाउंडेशन के राष्ट्रीय केंद्र से आए पर्यवेक्षक अनंत गुप्ता ने सभी बाल वैज्ञानिकों को नवाचारों हेतु प्रोत्साहित करते हुए प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। स्थल संयोजक प्रधानाचार्य गणपत सिंह सेंगर सहित अतिथियों के रूप में पीटीए अध्यक्ष अनुपमा दिगारी, सुधीर गुप्ता, अंजू भट्ट आदि की उपस्थिति में विभिन्न गतिविधियां संपन्न हुई।
इस दौरान राष्ट्रीय गणित दिवस के अवसर पर मोटिवेशनल इंस्टीट्यूट फॉर ट्रेनिंग एंड रिइंफोर्समेंट तथा इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट काशीपुर के संदर्भ दाताओं वसुधा पूर्ति, रोहित रमन, कार्तिकेय, दीपा डसीला आदि ने दैनिक जीवन में गणित का महत्व विषय पर आयोजित गोष्ठी में प्रतिभागियों को संबोधित किया।
प्रतियोगिता के निर्णायकों के रूप में अनंत गुप्ता सहित जिला समन्वयक रविंद्र तिवारी एवं संतोष कुमार द्वारा योगदान दिया जा रहा है। कार्यक्रम समन्वयक एवं इंस्पायर अवार्ड के जिला समन्वयक डॉक्टर हिमांशु पांडे ने बताया की प्रतियोगिता के प्रथम दिन 94 प्रतिभागियों ने अपने प्रदर्श प्रस्तुत किये। जो प्रतिभागी आज वंचित रह गए हैं उनके द्वारा कल प्रतिभाग किया जाएगा। इस अवसर पर समस्त प्रतिभागियों को आकर्षक प्रतीक चिन्ह प्रमाण पत्र एवं मैडल प्रदान किए गए।
कार्यक्रम का संचालन दीपा पांडे द्वारा किया गया। आयोजन को सफल बनाने में डॉ सचिन पाठक, अनिल राणा, पूजा कांडपाल, आरती चिलवाल, कनिका चम्याल, रिद्धि भैंसोडा, प्रियांशु, भास्कर, अनमोल आदि द्वारा योगदान दिया गया।