आदर्श व्यापार मंडल ने एसपी सिटी को सौंपा ज्ञापन, अवैध वसूली एवं कब्जे पर तुरंत कार्रवाई की मांग
हल्द्वानी।
गन्ना सेंटर पर अवैध रूप से कब्जा कर टैंट लगाने के साथ पटाखा बेचने वालों से जबरन वसूली के मामले में आदर्श व्यापार मंडल ने आज एसपी सिटी को ज्ञापन सौंपा, जिसमें दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की गई है। मंडल के प्रतिनिधियों का कहना है कि दीपावली के अवसर पर क्षेत्र के गन्ना सेंटर पर अवैध तरीके से टेंट लगाकर आतिशबाजी विक्रेताओं से जबरन वसूली की जा रही है, जिससे व्यापारियों में भारी आक्रोश है।
यहां हल्दूचौड़ स्थित आर्दश व्यापार मंडल के
पदाधिकारियों एवं सदस्यों का कहना है कि गन्ना सेंटर पर लगाए गए टेंट वन विभाग की भूमि पर अवैध रूप से स्थापित किया गया हैं और इससे न केवल मार्ग प्रभावित हो रहा है, बल्कि व्यापारियों और क्षेत्र के निवासियों को भी असुविधा हो रही है।
ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया है कि व्यापारियों को स्वतंत्र रूप से अपने व्यवसाय का संचालन करने दिया जाए और अवैध कब्जाधारियों के खिलाफ तुरंत सख्त कार्रवाई की जाए। प्रशासन से यह भी अपील की गई है कि दीपावली जैसे प्रमुख पर्वों पर व्यापारिक गतिविधियों को सुचारु और सुरक्षित बनाए रखने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएं।
ज्ञापन सौंपने के दौरान दिव्यांग समिति के प्रदेश अध्यक्ष शंकर लाल, आदर्श व्यापार मंडल के अध्यक्ष नंदकिशोर मिश्रा, सचिव कमल जोशी, संरक्षक रवि राणा , जुगल राणा, उमेश पवार, संजू गोस्वामी, राहुल पाठक, गिरीश भट्ट, अभिषेक अग्रहरि, प्रमोद भट्ट और अन्य व्यापारी शामिल थे। इन सभी ने एसपी सिटी से मांग की कि दोषियों के खिलाफ तत्काल कानूनी कार्रवाई की जाए, ताकि व्यापारियों को राहत मिल सके और भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।