लापता युवक का सुराग नहीं, एसएसपी दफ्तर में प्रदर्शन
रुद्रपुर ।
आठ दिन से लापता युवक की बरामदगी नहीं होने से लोग आक्रोशित है। लोगों के युवक को बरामद करने की मांग को लेकर एसएसपी दफ्तर में प्रदर्शन किया। आदर्श इंदिरा बंगाली कॉलोनी के लोग पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल के नेतृत्व में एसएसपी कार्यालय में पहुंचे। उन्होंने एसएसपी मणिकांत मिश्रा से मुलाकात कर बताया कि आठ दिन पूर्व आदर्श इंद्रा कॉलोनी निवासी 32 वर्षीय सपन मजूमदार संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया था। उन्होंने युवक की तलाश करने की मांग की है। कहा कि परिजनों ने युवक की बाइक भी पिपलिया नंबर एक में बरामद की है। एसएसपी ने एसओजी प्रभारी को युवक की खोजबीन के आदेश दिए। वहां पर तरुण विश्वास, वसीम मालाकार, गीता मजूमदार, रीता, तपन ढली, अनुज मजूमदार, चंदना, सुप्रिया आदि लोग मौजूद रहे।