ट्रक चालक से हुई हाथापाई से हिरासत में लिए युवक की रिहाई को खनन व्यवसाईयों ने घेरी हल्दूचौड़ पुलिस चौकी, कई के खिलाफ मुकदमा दर्ज, देर शाम मुचलके पर छोड़ा ।

ट्रक चालक से हुई हाथापाई से हिरासत में लिए युवक की रिहाई को खनन व्यवसाईयों ने घेरी हल्दूचौड़ पुलिस चौकी, कई के खिलाफ मुकदमा दर्ज, देर शाम मुचलके पर छोड़ा ।

हल्दूचौड़( नैनीताल)

मोतीनगर के स्टोन क्रशर में रेता बजरी भरने के दौरान ट्रक चालक के साथ हुई हाथापाई के बाद एक खनन व्यवसाई को पुलिस द्वारा गिरफ्तार करने पर आक्रोशित खनन व्यवसाईयों ने हल्दूचौड़ पुलिस चौकी का घेराव किया, बाद में पुलिस क्षेत्राधिकारी से वार्ता के बाद युवक को 41 का नोटिस देकर रिहा किया गया।

         स्टोन क्रशर संचालकों द्वारा भाड़ा कम देने से नाराज खनन व्यवसाईयों ने लालकुआं और समेत बरेली रोड में जबरदस्त आंदोलन किया जा रहा है जिसके चलते मंगलवार को खनन व्यवसाईयों द्वारा मोतीनगर क्षेत्र के एक स्टोन क्रशर में रेता बजरी ले जाने को लेकर ट्रक चालक से हाथापाई होने का वीडियो वायरल होने एवं ट्रक चालक द्वारा कोतवाली लालकुआं में तहरीर देने के बाद हरकत में आई लालकुआं कोतवाली पुलिस ने एक खनन व्यवसाई को हिरासत में लेकर हल्दूचौड़ पुलिस चौकी में ले आने के बाद आक्रोशित खनन व्यवसाईयों ने हल्दूचौड़ चौकी का जबरदस्त घेराव कर दिया, खनन व्यवसाईयों का आरोप था कि क्रशर संचालक आंदोलन तोड़ने पर आमादा है, उन्होंने तत्काल पकड़े गए खनन व्यवसाई को छोड़ने की मांग की, इस संबंध में खनन व्यवसाइयों की कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक दिनेश फ़र्त्याल और निरीक्षक हरेंद्र सिंह नेगी से वार्ता की। देर शाम कोतवाली में पहुंची पुलिस क्षेत्राधिकारी दीप शिखा अग्रवाल की खनन व्यवसाईयों से वार्ता हुई, जिसमें पुलिस द्वारा उन्हें कानून अपने हाथ में नहीं लेने की सख्त हिदायत दी गई, जिसके बाद 41 का नोटिस देकर हिरासत में लिए गए बरेली रोड निवासी देवेंद्र सिंह बिष्ट को रिहा किया गया।

इधर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक दिनेश फर्त्याल ने बताया कि चालक से हुई हाथा पाई के मामले में चालक पंकज रावत निवासी भीमताल द्वारा दी गई तहरीर पर थाना लालकुआ  में एफआईआर संख्या. 57/25 धारा:-  115(2), 126(2), 190, 191(2) , 324(2), 351(3),352 बीएनएस के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया, जिसमें मौके से गिरफ्तार किए गए एक आरोपी को 41 का नोटिस देकर फिलहाल रिहा किया गया है, अन्य आरोपियों की सीसीटीवी फुटेज को देखकर शिनाख्त के बाद गिरफ्तारी की जाएगी, उन्होंने कहा कि पुलिस क्षेत्राधिकारी ने भी खनन व्यवसाईयों के साथ बैठक करते हुए उन्हें सख्त हिदायत दी है कि आंदोलन की आड़ में कानून को अपने हाथ में लेने की हरकत बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

– – – – – – – – – – – – – – – – – – – – – – – – – – – –

हल्दूचौड़

खनन व्यवसाईयों के आंदोलन को तोड़ने की साजिश के तहत पुलिस शासन से मिलकर स्टोन क्रशर संचालकों ने मुकदमा लिखवाया है, परंतु खनन व्यवसाई इससे घबराने वाले नहीं है, वह लगातार आंदोलन जारी रखेंगे।

रमेश जोशी, अध्यक्ष गौला संघर्ष समिति 

सम्बंधित खबरें