हल्दूचौड़( नैनीताल ) ।
अष्टादस भुजा महालक्ष्मी मंदिर बेरी पड़ाव में श्रीमद् देवी भागवत कथा ज्ञान में उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुए महामंडलेश्वर स्वामी सोमेश्वर यदि महाराज ने कहा कि शरदीय नवरात्रि में जो मनुष्य मन एवं श्रद्धा से मां लक्ष्मी की आराधना करता है उसे वैभव एवं सुख समृद्धि की प्राप्ति होती है साथी जो मनुष्य मां लक्ष्मी की परिक्रमा करता है उसे मोक्ष मिलता है ।
यहां यह उद्गार अष्टा भुजा महालक्ष्मी मंदिर में चल रहे श्रीमद् देवी भागवत कथा के दौरान उपस्थित जन समूह को संबोधित करते महालक्ष्मी मंदिर के व्यवस्थापक महामंडलेश्वर स्वामी सोमेश्वर यदि महाराज ने कहा कहा कि शरदीय नवरात्र में मां लक्ष्मी की आराधना सच्चे मन से करता है उसे मोक्ष की प्राप्ति होती है इसलिए मनुष्य को अपने जीवन में हमेशा मां की अराधना करनी चाहिए जो सच्चे मन से आराधना करता है वह हमेशा सुखी जीवन प्राप्त करता है इस भौतिक युग में जो मनुष्य सनातन धर्म की आराधना व मोक्ष की करता है एवं उसे अपने जीवन में अंगीकृत करता है वह हमेशा अपने जीवन को सार्थक कर लेता है इसलिए मनुष्य को सनातन धर्म से विमुख नहीं होना चाहिए आज के इस भौतिक युग में मनुष्य को मां लक्ष्मी की आराधना अवश्य
करना चाहिए जिससे उसके जीवन के सभी विकार दूर हो जाते हैं इस दौरान मुख्य रूप से मंदिर व्यवस्थापक सोमेश्वरे यति महाराज के अलावा मंदिरके प्रधान पुजारी कमल द्विवेदी, अंजलि तिवारी , गोपाल जोशी के अलावा मोहन पांडे , हरीश,नवीन समेत तमाम लोग उपस्थित थे
फोटो परिचय
शरदीय नवरात्र में दूधिया रोशनी से जगमगाता अष्टा दस भुजा महालक्ष्मी मंदिर