नकली नोटों के मामले को लेकर क्षेत्र में चर्चा का बाजार गर्म पुलिस अब तक 48 लोगों से पूछताछ कर चुकी है।

 

हल्दूचौड( नैनीताल)

हल्दूचौड क्षेत्र में नकली नोटों के मास्टर माइंड को पकड़ने से अब तक 48 लोगों से पुलिस पूछताछ कर चुकी वही लोगों का कहना है कि पुलिस महज खानापूर्ति कर रही है। इस मामले में कई सफेद पोश नेताओं के होने की बात सामने आ रही

             आज लगातार छटे दिन गुजरने के बाद भी शामिल नकली नोटों के गिरोह का पर्दा पास करने मे स्थानीय पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। हालांकि इस मामले में आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस लगातार कार्यवाही कर रही हैं अब तक 48 लोगों से पूछताछ कर चुकी है बताया जा रहा है इस नकली नोटों के मामले में सफेद पोस नेताओं के होने की जानकारी मिली है सफेद पोश नेताओं के चलते पुलिस कार्यवाही में हिला हवाली बरत रही है । मामला शांत होनी की संभावनाओं के चलते वही फिलहाल पुलिस ने लालकुआं सहित इसके आसपास के अलग अलग क्षेत्रों से अब तक तकरीबन चार दर्जन से अधिक लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर चुकी है पर मामला शून्य है वही पुलिस से हुई वार्ता में अभी जांच में पुछताछ जारी है। पुलिस की पुछताछ से बड़े खुलासे की उम्मीद जताई जा रही है। फिलहाल मामले को लेकर चर्चा का बाजार गर्म है।

हल्दूचौड़( नैनीताल)

इधर पुलिस क्षेत्राधिकारी नितिन लोहनी ने बताया कि जाली नोटों के मामले में पुलिस गम्भीर है पुलिस लगातार फरार आरोपियों की धरपकड़ के लिए दबिश दे रही है अब तक चार दर्जन से अधिक लोगों को हिरासत लिया गया है जिनसे पुछताछ जारी है जल्द ही मामले में एक बड़ा खुलासा किया जाएगा। 

बताते चले कि बीते बुधवार की दोपहर को लालकुआं पुलिस ने जाली नोटों को बाजार में खपाने जा रहे लालकुआं निवासी शिवशक्ति ज्वेलर्स के स्वामी महेश वर्मा के पुत्र शिवम वर्मा को गिरफ्तार किया है। आरोपी सुनार शिवम वर्मा जाली नोटों को हल्दूचौड बाजार में खपाने जा रहा था जिसे रास्ते में ही हल्दूचौड चौकी पुलिस ने जाली नोटों के साथ धर दबोच लिया। पुलिस ने आरोपी सुनार शिवम वर्मा से 9000 रूपये के जाली नोट बरामद किये। पकड़े गए आरोपी सुनार शिवम वर्मा ने पुलिस को इसमें कई नाम बताये जो घटना के बाद से फरार बताये जा रहे हैं। हालांकि इस मामले में फरार आरोपियों कि गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रहीं हैं। पुलिस ने इस मामले में अब तक लालकुआं सहित इसके आसपास के अलग अलग जगहों से लगभग दो दर्जन से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया है जिनसे गहनता से पुछताछ की जा रही है।पुलिस की पुछताछ से बड़े खुलासे की उम्मीद जताई जा रही है।

सम्बंधित खबरें