मनीषा खादी महोत्सव में करेंगी उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व

पौड़ी (आरएनएस)। भारत सरकार शिक्षा मंत्रालय के तत्वावधान में आयोजित खादी महोत्सव के कनिष्ठ वर्ग में राइंका जगतेश्वर की छात्रा मनीषा नेगी ने भाषण प्रतियोगिता में राज्य स्तर पहला स्थान हासिल किया। मनीषा नेगी अब राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित खादी महोत्सव में उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करेंगी। छात्रा मनीषा नेगी की उपलब्धि पर सीईओ डीसी गौड़ सहित बीईओ पाबौ अमित चौहान, जिला समन्वयक सोनाली और स्कूल प्रधानाचार्य नरेन्द्र सिंह नेगी, पीटीए अध्यक्ष अमर सिंह आदि ने खुशी जाहिर की है। कहा कि मनीषा राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में भी प्रदेश और जिले का नाम रोशन करेगी। वहीं गुरु राम राय पैरामेडिकल कॉलेज पदमपुर कोटद्वार में आयोजित डा. एपीजे अब्दुल कलाम जनपद स्तरीय विज्ञान महोत्सव में इसी स्कूल के छा

सम्बंधित खबरें