मंडलायुक्त ने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा बनाए जा रहे फोर लेन का निरीक्षण कर अधीनस्थों के पेच कसे
हल्दूचौड़ ।
मंडलायुक्त दीपक रावत ने ग्रामीणों एवं प्रभावित लोगों की शिकायतों पर अधिकारियों के साथ मंगलवार को काठगोदाम से लालकुआं के बीच बनाई जा रही फोरलेन में तीन पानी बाईपास, मोटाहल्दू, बेरी पडाव और गोरा पडाव क्षेत्र में एनएचएआई द्वारा किये जा रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान तीन पानी बाईपास पर एनएचएआई के द्वारा रेलवे क्रासिंग पर ओवर ब्रिज में ड्रेनेज सिस्टम नही होने के कारण लोगों के घरों, खेतों में वर्षाकाल का पानी घुस आने की शिकायत पर आयुक्त रावत ने मौके पर स्थलीय निरीक्षण कर प्रोजेक्ट मैनेजर एनएचएआई, जल निगम, सिंचाई के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वर्षाकाल के पानी के ड्रेनेज के लिए सिस्टम बनाये जाए, साथ ही उन्होने कहा जो सर्विस मार्ग बन रहा है वहां पर नहर की चौड़ाई को बढाया जाए और उस पानी को अन्यत्र छोड़ा जाए, जिससे लोगों के घरों एव फसलों को नुकसान से बचाया जा सके। इसके लिए आयुक्त दीपक रावत ने सिंचाई, एनएचएआइ एवं जल निगम के अधिकारियों को प्लानिंग के तहत कार्य कर जल निकासी का सिस्टम को सही व्यवस्था के तहत कार्य करने के निर्देश दिये।
क्षेत्रवासियों द्वारा बताया गया किया कि उनकी भूमि का राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा अधिग्रहण कर लिया है लेकिन किन्हीं क्षेत्र में मुआवजा नही मिला, जबकि कुछ लोगों को दो बार मुआवजा दे दिया गया है उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण पर लोगों की चिन्हित भूमि के अलावा अधिक भूमि हड़पने का आरोप लगाते हुए न्याय की गुहार लगाई, आयुक्त ने कहा जिन लोगों को मुआवजा नहीं मिला है उनको भूमि का मुआवजा शीघ्र दिया जायेगा। साथ ही जहां दो बार मुआवजा दे दिया गया है उक्त मामले की उच्च स्तरीय जांच कराई जाएगी, उन्होंने क्षेत्र वासियों को आश्वासन दिया कि चिह्नित भूमि के अलावा उनकी एक इंच भी भूमि नहीं ली जाएगी। साथ ही उन्होंने इसके लिए एनएचएआई के अधिकारियो को निर्देशित किया है कि क्षेत्रवासियों की समस्या का समाधान शीघ्र किया जाए। आयुक्त दीपक रावत ने कहा पूर्व में ड्रेनेज का प्रस्ताव नही था आबादी बढने से ड्रेनेज की समस्या उत्पन्न हो गई है, इसके लिए ड्रेनेज के प्रस्ताव भेज दिये है शीघ्र ही जल निकासी की समस्या से लोगों को निजात मिलेगी।
निरीक्षण के दौरान विधायक डॉ मोहन सिंह बिष्ट, मुख्य अभियंता सिंचाई संजय शुक्ल, प्रोजेक्ट मैनेजर एनएचएआई विकास मित्तल, तहसीलदार मनीषा बिष्ट और हल्द्वानी तहसीलदार सचिन कुमार के साथ ही मोटाहल्दू के प्रधान रमेश जोशी, कानून गो मंगू लाल के अलावा व्यापार मंडल के अध्यक्ष संदीप पांडे, गगन जोशी,और पूर्व दर्जा राज्य मंत्री गोपाल सिंह रावत सहित भारी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे
इससे पूर्व
हल्दूचौड़ ।
रामपुर से काठगोदाम तक फोरलेन निर्माण कार्य में तीन पानी के पास रेलवे क्रॉसिंग पर बनाए जा रहे ब्रिज की ऊंचाई(आरओबी पर आरिवाल ढलान) पूर्व के मानकों के अनुरूप न बनाने से नाराज ग्रामीणों का आज धरना चौथे दिन जारी रहा ।
विदित रहे कि राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण कर रही कार्य दाई संस्था द्वारा तीन पानी के समीप रेलवे क्रासिंग पर ओवर ब्रिज का निर्माण किया जा रहा है जो मानकों के विरुद्ध है जिसका दूसरी छोर पर निर्माण कार्य किया गया है उसी निर्माण के तहत निर्माण किया जाए जिससे ग्रामीण का ऐरिया डूब क्षेत्र प्रभावित होने से बच सके मामले को लेकर ग्रामीणों का धरना आज चौथे दिन भी प्रारंभ करते हुए कहा की रेलवे क्रॉसिंग के पास बनाए जा रहे आरिवाल को ठेकेदार की ओर से अपने निजी फायदे के लिए पूर्व निर्धारित मानकों से कहीं अधिक ऊंचा बनाया जा रहा है। जिससे क्षेत्र में जल भराव होने से किसानों और कारोबारियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस दौरान बलबीर के नेतृत्व रावत, हरीश चंदोला,मोहन रौतेला, कमलापति, महेश, उमेश, दयाकृष्ण, नारायण, रावत, बीआर पंत, चंद्र बल्लभ खोलिया के अलावा मंजु, तुलसी, नीमा, लीला, राधा, सरस्वती, हेमा, रूपाली, तुलसी, देवकी, प्रति रावत समेत दर्जनों किसान व कारोबारियों ने धरना दिया एवं हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन जिला प्रशासन को प्रेसित किया गया। वही धरना स्थल पर प्रदर्शन कार्यों ने सांसद प्रतिनिधि लक्ष्मण खाते को मामले को लेकर ज्ञापन सोपा गया
फोटो परिचय –
एनएच का निरीक्षण करने के दौरान भूमि अधिग्रहण को लेकर ग्रामीणों से वार्ता करते आयुक्त दीपक रावत
फोटो परिचय-
गोरापड़ाव में ड्रेनेज सिस्टम के लिए निर्माणाधीन आरओबी स्थल का निरीक्षण करते आयुक्त दीपक रावत व अन्य