आठ दिवसीय क्रिकेट मैचों के तीसरे हुए विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत करते एवर ग्रीन के प्रबंध तंत्र ।

आठ दिवसीय क्रिकेट मैचों के तीसरे हुए विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत करते एवर ग्रीन के प्रबंध तंत्र ।

हल्दूचौड़( नैनीताल) ।

एवर ग्रीन सीनियर सेकेंड्री स्कूल के संरक्षण में लिटिल चैंपियंस कप क्रिकेट टूर्नामेंट 2025 टी 10 टूर्नामेंट में छब्बीस टीमों के कक्षा आठ तक के छात्रों ने प्रतिभाग किया। प्रथम दिवस पहला मैच कारगिल शहीद सैनिक स्कूल व खष्टी देवी स्कूल के बीच होना था जिस में खष्टी देवी स्कूल को बाय के द्वारा विजेता घोषित किया गया। दूसरे मैच में सेंट लामार्ट स्कूल ने डॉन बॉस्को स्कूल को हरा अगले राउंड में प्रवेश किया। तीसरे मैच में इंद्रा एकेडमी के न पहुंचने पर एच सी एम स्कूल को बाय दे दिया गया। चौथे मैच में भारत बाल विद्या मंदिर स्कूल ने भारतीय वीर सैनिक स्कूल को हरा कर अगले राउंड में प्रवेश किया।

दूसरे दिन की शुरुआत में पहले मैच में श्री साईं स्कूल ने लिटिल स्पार्कल स्कूल को, दूसरे मैच में इमॉर्टल इंटरनेशनल स्कूल ने न्यू डी एस कॉन्वेंट स्कूल को, तीसरे मैच में बी सी आर एम स्कूल ने आचार्य रविन्द्र पब्लिक स्कूल को,चौथे मैच में एस के एम स्कूल ने चाइल्ड सेक्रेड्र स्कूल को हरा कर अगले राउंड में प्रवेश किया। तीसरे दिवस के पहले मैच में स्कॉलर्स हेवन स्कूल ने बी डी जोशी मेमोरियल स्कूल को, दूसरे मैच में एवर ग्रीन स्कूल ने पेस पब्लिक स्कूल को, तीसरे मैच में बी एल एम एकेडमी ने दीना कॉन्वेंट स्कूल को, वही चौथे मैच में श्री साईं पब्लिक स्कूल ने खष्टी देवी स्कूल को हरा कर अगले चरण में प्रवेश किया।

इस क्रिकेट टूर्नामेंट  के आयोजक एवर ग्रीन स्कूल के चेयरमैन गौरव पाठक ने बताया की इस टूर्नामेंट का उद्देश्य पीछे विद्यालयों में पढ़ रहे छोटे बच्चों को मौका देना है, जिस से उनमें खेलों के प्रति उत्सुकता बढ़ेगी। मैनेजिंग डायरेक्टर सौरभ पाठक ने सभी अभिभावकों उपस्थित आगंतुकों से बच्चों को खेलों के प्रति रुचि बढ़ाने व ऑनलाइन खेलों पर रोक लगाने पर जोर दिया। स्कूल के प्रधानाचार्य मोहन सिंह परवल, उप प्रधानाचार्य राजेंद्र पाठक ने सभी आगंतुकों का स्वागत किया। खेल के निर्णायक भूपेश भट्ट, दीपांशु पाण्डे, अंपायरिंग दीपेश पाण्डेय, आयुष मौर्य, नीरज चौशाली, नमन द्वारा की गई। चतुर्थ दिवस के मैच कल आज खेले जाएंगे।

सम्बंधित खबरें