हल्दूचौड़ । ई रमन्ना ना निकल पाने से स्थानीय स्टोन कृष्ण से उप खनिज बिक्री तीन दिनों से बंद रहने से उप खनिज कारोबारियों एवं स्टोन क्रशरों में वाहनों की लंबी कतार लगने के अलावा स्टोन क्रशरों एवं उपभोक्ताओं को भारी नुकसान भुगतना पड़ रहा है।
स्थानीय स्टोन क्रशरों से बाहरी लोग उपखनिज क्रय कर ले जाते है तीन दिनों उप खनिज बिक्री किए जाने को लेकर सरकार का ई रमन्ना पोर्टल बंद रहने से स्टोन क्रशर कारोबारियों को इसका लाखों का नुकसान भुगतना पड़ ही रहा है वही उपभोक्ताओं को भी को खामियाजा तो भुगतना पड़ रहा है ।
जिसको लेकर खनन पर कारोबारी एवं उपभोक्ताओं में काफी आक्रोश बना हुआ है । सैकड़ो वाहन ई रमन्ना पोर्टल बंद रहने से क्रशरों में उप खनिज लदे वाहन तीन दिनों से स्टोन क्रशरों में ही खडे है।
म
व